थोक मंडी में गिरी प्याज की कीमत, खुदरा में महंगाई
भागलपुर : सरकार के लगातार दिशा-निर्देश के बाद प्याज की कीमत पर असर दिख रहा है. थोक कारोबारी गुड्डू ने बताया कि लोकल प्याज आसपास के क्षेत्र व लखीसराय से आता है, जिसकी कीमत 34 से 40 रुपये है. इंदौर, नासिक व जिराठ से आ रहे प्याज की कीमत 40 से 45 रुपये है. एक […]
भागलपुर : सरकार के लगातार दिशा-निर्देश के बाद प्याज की कीमत पर असर दिख रहा है. थोक कारोबारी गुड्डू ने बताया कि लोकल प्याज आसपास के क्षेत्र व लखीसराय से आता है, जिसकी कीमत 34 से 40 रुपये है. इंदौर, नासिक व जिराठ से आ रहे प्याज की कीमत 40 से 45 रुपये है. एक दिन पहले यही प्याज मंडी में 40 से 48 रुपये बिकने लगे थे. दो दिनों में प्याज की कीमत चार से पांच रुपये गिरा है.
खुदरा दुकानदार संजय कुमार चौधरी ने बताया कि चार दिन पहले प्याज की कीमत में अचानक उछाल आया था. अच्छा प्याज 60 रुपये किलो व सामान्य प्याज 50 रुपये किलो बिक रहे हैं. प्याज की कीमत थोक मंडी में गिरी है, खुदरा में धीरे-धीरे गिरेगी. पहले का माल जिस कीमत में खरीद हुई, उसी अनुसार बेच रहे हैं.
दियारा डूबा, हरी सब्जियां हुई महंगी
बाढ़ से केवल बाढ़ग्रस्त क्षेत्र के लोगों को ही परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा, बल्कि शहरी लोगों पर भी इसके साइड इफैक्ट पड़ रहे हैं. हरी सब्जियां मांग के अनुरूप आपूर्ति नहीं हो रही है. बाढ़ से हरी सब्जियों का उत्पादक क्षेत्र दियारा पूरी तरह से डूब गया है. शहर के समीपवर्ती क्षेत्र जिछो-सरधो, धनकर, लोदीपुर आदि क्षेत्र के ही सब्जी के खेत बाढ़ से बच सके है.
बाजार की मांग यहीं से पूरी हो रही है. उल्टा पुल के नीचे फुटपाथ पर लगातार बारिश के कारण ग्राहकों का आना कम हो गया : इससे सब्जी दुकानदारों ने अपना सब्जी खराब होने के डर से औने-पौने भाव में बेचना शुरू कर दिया. फिर भी कीचड़ में घुसकर ग्राहक आने को तैयार नहीं थे. यहां तो सामान्य दिनों से भी कम भाव में सब्जी मिल रहे थे.