भागलपुर : राजेंद्रनगर-बांका इंटरसिटी में लगी आग

नाथनगर (भागलपुर) : शुक्रवार की सुबह 4:30 बजे नाथनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर दो के पास चलती ट्रेन राजेंद्रनगर-बांका इंटरसिटी डाउन (13242) की जनरल बोगी में आग लग गयी. आग तेजी से ट्रेन में फैलने लगी और देखते ही देखते ट्रेन के पंखे समेत आसपास का हिस्सा आग की चपेट में आ गया. यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2019 8:55 AM

नाथनगर (भागलपुर) : शुक्रवार की सुबह 4:30 बजे नाथनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर दो के पास चलती ट्रेन राजेंद्रनगर-बांका इंटरसिटी डाउन (13242) की जनरल बोगी में आग लग गयी.

आग तेजी से ट्रेन में फैलने लगी और देखते ही देखते ट्रेन के पंखे समेत आसपास का हिस्सा आग की चपेट में आ गया. यह देख ट्रेन में अफरातफरी मच गयी और यात्री घबरा कर वहां से गेट की ओर भागे. ट्रेन की धीमी रफ्तार देख कुछ लोग नीचे कूदने लगे.

घटना की सूचना कुछ यात्रियों ने फोन कर स्टेशन के कर्मियों को दी. स्टेशन मास्टर ने ट्रेन के गार्ड को फोन कर मामले की जानकारी दी. इसके बाद ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी रोकी और ट्रेन में लगे फायर सिलेंडर से आग पर काबू पाया गया.

Next Article

Exit mobile version