बिहार : बाढ़ व बारिश की वजह से बिगड़े हालात, NH कटने से आवाजाही ठप, ट्रेनों का परिचालन अस्त-व्यस्त
भागलपुर (प्रभात खबर टोली) : कोसी-पूर्व बिहार के जिलों में बाढ़ और बारिश की वजह से हालात पहले से और ज्यादा बिगड़ गये हैं. गंगा में जलस्तर कम हो रहा है, लेकिन अन्य नदियों सहित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बारिश के पानी ने हालत बिगाड़ दी है. भागलपुर सहित कटिहार, पूर्णिया, मुंगेर, लखीसराय में भी […]
भागलपुर (प्रभात खबर टोली) : कोसी-पूर्व बिहार के जिलों में बाढ़ और बारिश की वजह से हालात पहले से और ज्यादा बिगड़ गये हैं. गंगा में जलस्तर कम हो रहा है, लेकिन अन्य नदियों सहित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बारिश के पानी ने हालत बिगाड़ दी है. भागलपुर सहित कटिहार, पूर्णिया, मुंगेर, लखीसराय में भी हालत बदतर हो गये हैं. दो दिनों से जारी बारिश के बाद कोसी के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गयी है. शुक्रवार को नदी का जलस्तर सामान्य बना हुआ था, लेकिन शनिवार को जलस्तर में बढ़ोतरी शुरू हो गयी.
अपराह्न 04 बजे कोसी बराज पर नदी का डिस्चार्ज 01 लाख 43 हजार 220 क्यूसेक दर्ज किया गया, जो बढ़ने के क्रम में था. नेपाल स्थित बराह क्षेत्र में कोसी का डिस्चार्ज 94 हजार 775 क्यूसेक मापा गया. शनिवार को भागलपुर के मसाढ़ृ व इंगलिश फरका के पास रोड कटने से भागलपुर को फरक्का से जाेड़ने वाले एनएच 80 पर आवाजाही ठप हो गयी, तो पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर डिवीजन के पटना के समीप रेलवे ट्रैक पर पानी आने से मालदा रेल डिवीजन की ट्रेनों काे रोक दिया गया. ट्रेनें जहां-तहां खड़ी रही. इसके तीन घंटे बाद रूट डायवर्ट कर ट्रेनों को चलायी तो गयी मगर, इसका प्रभावित साहिबगंज-किऊल-पटना रेल रूट पर पड़ा.
भागलपुर के लत्तीपुर-नारायणपुर गंगा जमींदारी तटबंध की स्थिति शनिवार को भी यथावत रही. शुक्रवार की देर रात तटबंध के टूट जाने की अफवाह से नरकटिया से लेकर सोनवर्षा गांव तक पूरी रात लोग दहशत के साये में रहे. इस्माइलपुर – बिंद टोली में गंगा नदी ने तांडव मचाना शुरु कर दिया है. स्पर संख्या छह के नोज को ध्वस्त कर दिया है तथा अन्य कई स्परों व तटबंध पर पानी का दबाव काफी बढ़ गया है. बड़े-बुजुर्गों का कहना है कि गंगा नदी अपनी पुरानी धारा में बहने को बेताब दिख रही है. रामपुर में रिंग बांध पर दबाव बढ़ गया है.
लखीसराय के रसुलपुर तटबंध में नदी की तेज धारा से कटाव जारी है. पूर्णिया के रुपौली प्रखंड के आठ पंचायत कोयली सिमड़ा पूरब, कोयली सिमड़ा पश्चिम, विजय मोहनपुर, विजय लालगंज, भौआ प्रबल, लक्ष्मीपुर छड्डापट्टी, गोड़ियर पट्टी श्रीमत्ता पूरी तरह बाढ़ के पानी से चारों तरफ से घिर चुका है. कटिहार जिले की सभी नदियों के जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि जारी है. खासकर गंगा, कोसी, बरंडी व कारी कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि न केवल जारी है, बल्कि डेढ़ लाख से अधिक की आबादी बाढ़ से प्रभावित हो चुकी है.
इधर, दानापुर डिवीजन के पटना के समीप रेलवे ट्रैक पर पानी आने से मालदा डिविजन की सभी ट्रेनों को किऊल से पहले ही रोक दिया गया है. इस क्रम में 13401 अप भागलपुर दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 7:14 बजे से ही जमालपुर स्टेशन में खड़ी रही. तीन घंटे तक खड़ी रहने के बाद इसको चलायी तो गयी मगर, पटना साहिब तक ही गयी. क्योंकि, पटना साहिब-दानापुर के बीच ट्रेन का रद्द कर दिया गया. भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस पटना साहिब तक गयी मगर, यह वापसी में गुलजारबाग से भागलपुर के लिए खुली. इस कारणवश यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
पटना के समीप रेलवे ट्रैक पर पानी आने से अप ब्रह्मपुत्र मेल, सियालदाह-वाराणसी सहित कई महत्वपूर्ण ट्रेनें किऊल-गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय डायवर्ट रूट होकर चलायी गयी. डाउन लाइन की ट्रेन गरीब रथ को भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया-किऊल रूट पर डायवर्ट कर दिया गया.
भागलपुर होकर एलटीटी से गुवाहाटी चलने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का भी रूट डायवर्ट कर दिया गया. यह ट्रेन नवगछिया के रास्ते चलायी गयी. बांका-इंटरसिटी का परिचालन तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया. यह ट्रेन बांका में ही खड़ी रही. सुबह 9.04 बजे के बजाय दोपहर 1.47 बजे खुली. आनंद विहार टर्मिनल से आने वाली डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस को पंडित दीनदयाल उपाध्याय-पटना के बीच पहले रोक दिया गया. बाद में इसे काॅशन लेकर पटना जंक्शन से गुजारा गया. इधर, भागलपुर से आनंद विहार टर्मिनल को जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस को सीधी रूट से परिचालन के लिए रवाना किया गया.