झुरखुरिया जंगल में तार पर बांस गिरा,बिजली गुल
सरकारी सिस्टम से लेकर इंजीनियरों तक को कोसते रहे उपभोक्ता, फिर नहीं हुआ समस्या का हल भागलपुर : शनिवार को मूसलाधार बारिश से शहर पानी-पानी हो गया. इस बीच ही डिक्शन मोड़ से बस स्टैंड रोड में बिजली तार पर पेड़ गिर गया, जिससे दोपहर से लेकर आधी रात तक आसपास इलाके की बिजली ठप […]
सरकारी सिस्टम से लेकर इंजीनियरों तक को कोसते रहे उपभोक्ता, फिर नहीं हुआ समस्या का हल
भागलपुर : शनिवार को मूसलाधार बारिश से शहर पानी-पानी हो गया. इस बीच ही डिक्शन मोड़ से बस स्टैंड रोड में बिजली तार पर पेड़ गिर गया, जिससे दोपहर से लेकर आधी रात तक आसपास इलाके की बिजली ठप रही. इस कारण से भीखनपुर इलाके में भी बिजली संकट गहराया रहा. आधी रात तक बिजली बंद से भीखनपुर, मुंदीचक सहित दर्जनों मुहल्ले अंधेरे में डूबे रहे.
इधर, देर शाम सात बजे के करीब झुरखुरिया जंगल में फॉल्ट आने से बरारी, सेंट्रल जेल व मायागंज उपकेंद्र की बिजली ठप हो गयी और पूर्वी शहर अंधेरे में डूब गया. इंजीनियर के अनुसार जंगल में 33 हजार वोल्ट की लाइन पर बांस गिरने से ब्रेकडाउन हुआ है. कुल मिला सुबह से लेकर आधी रात तक शहर की बिजली आपूर्ति व्यवस्था ध्वस्त रही.
उपभोक्ता सरकारी सिस्टम से लेकर इंजीनियरों तक को कोसते रहे. बता दें कि बीते शुक्रवार को भी झुरखुरिया जंगल में फाॅल्ट आने से पूर्वी शहर की बिजली शाम पांच बजे से रात नौ बजे तक ठप रही थी. झुरखुरिया जंगल में फॉल्ट की सूचना मिलने के दो घंटे बाद पेट्रोलिंग टीम निकली. इस वजह से फॉल्ट ढूंढ़ने से लेकर बिजली चालू होने में समय लगा.