पागल बाबा बस डकैती कांड का मास्टरमाइंड रॉकी सिंह धराया

भागलपुर/दुमका : बिहार के भागलपुर से झारखंड के रास्ते कोलकाता जा रही पागल बाबा बस में जा रहे हवाला के एक करोड़ रुपये से अधिक की लूट मामले के मास्टरमाइंड रॉकी सिंह उर्फ राजेश रौशन को पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया. रिमांड पर लिये गये एक अपराधी प्रशांत के साथ-साथ रॉकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2019 3:05 AM

भागलपुर/दुमका : बिहार के भागलपुर से झारखंड के रास्ते कोलकाता जा रही पागल बाबा बस में जा रहे हवाला के एक करोड़ रुपये से अधिक की लूट मामले के मास्टरमाइंड रॉकी सिंह उर्फ राजेश रौशन को पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया. रिमांड पर लिये गये एक अपराधी प्रशांत के साथ-साथ रॉकी से की गयी पूछताछ के बाद पुलिस को कई अहम जानकारी प्राप्त हुई है.

इनमें संलिप्त कुछ अन्य अपराधियों के नाम का भी खुलासा हुआ है. रॉकी की निशानदेही पर ही पुलिस ने उसके घर मिल्की से 30 हजार रुपये नकद और लूट का एक मोबाइल भी बरामद किया है. इतना ही नहीं कांड में संलिप्त एक अन्य अभियुक्त व मुख्य साजिशकर्ता के घर कुनौनी गांव से एक काले रंग की टॉप मॉडल स्कॉर्पियो भी बरामद की है. इस स्कॉर्पियो का भी उपयोग बस से एक करोड़ की लूट को अंजाम देने के लिए किया गया था.

21 सितंबर को ही हुई थी रॉकी की गिरफ्तारी : एसपी वाइएस रमेश ने बताया कि 27 अगस्त को हुई घटना के बाद से चार डीएसपी के नेतृत्व में गठित एसआइटी की चार टीम लगातार छापेमारी कर रही थी. टीम ने 16 सितंबर को प्रशांत सिंह, बंटी उर्फ सौरव सिंह, चंदन उर्फ लक्ष्मण महतो व चिंटू उर्फ रौशन सिंह को गिरफ्तार किया था. इन चारों की निशानदेही पर 35.50 लाख रुपये, घटना में प्रयुक्त दो कट्टा, तीन कारतूस व यात्रियों से लूटे गये मोबाइल को बरामद किया गया था.
वहीं रॉकी को 21 सितंबर को तब पकड़ा गया, जब वह चोरी छिपे दुमका व्यवहार न्यायालय जा रहा था. बीच रास्ते से ही पकड़कर पूछताछ के लिए पुलिस अपने साथ मुफस्सिल थाना लेकर चली गयी. पूछताछ के दौरान पहले तो वह खुद को निर्दोष बताता रहा, बाद में सख्ती से की गयी पूछताछ में उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार की और घटना में शामिल अन्य अभियुक्त के नामों का भी खुलासा किया.
खड़गपुर और जमुई में दर्ज है रॉकी के विरुद्ध मामले : मुंगेर के गंगटा के रहने वाले रॉकी ने ही अपराध को अंजाम देने के लिए अपने सहयोगियों को हथियार और वाहन उपलब्ध कराया था और लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए प्लान तैयार किया था. इस प्लान को बस चालक के सहयोग से ही तैयार किया गया था.
हत्या के एक चर्चित मामले में भी रॉकी संलिप्त रहा है. डकैती कांड में भी उसकी संलिप्तता रही है. खड़गपुर थाना कांड संख्या 193/08 दिनांक 12.11.08, जमुई थाना कांड संख्या 39/17, एसटी नंबर 263/14 व 406/17 में वह वांछित रहा है. प्रेस कांफ्रेंस में एसडीपीओ पूज्य प्रकाश, डीएसपी श्रीराम समद, संतोष कुमार, इंस्पेक्टर देवव्रत पोद्दार, संजय मालवीय, नवल किशोर सिंह, एसआई अमित लकड़ा, डीबी सिंह, राजीव रंजन आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version