Advertisement
गंगा-कोसी हुई हाहाकारी, बांधों की स्थिति नाजुक, नवगछिया शहर पर मंडराने लगा बाढ़ का खतरा
– कोसी भी बन गयी काल नवगछिया : अनुमंडल में बाढ़ की स्थिति भयावह होती जा रही है. विभिन्न तटबंधों की स्थिति दयनीय है. तटबंधों को बचाने में ग्रामीण और पदाधिकारी जुटे हैं. अब कोसी क्षेत्र की हालत खराब हो गयी है. कोसी नदी के कई तटबंधों की स्थिति सोमवार को नाजुक बन गयी. नवगछिया […]
– कोसी भी बन गयी काल
नवगछिया : अनुमंडल में बाढ़ की स्थिति भयावह होती जा रही है. विभिन्न तटबंधों की स्थिति दयनीय है. तटबंधों को बचाने में ग्रामीण और पदाधिकारी जुटे हैं. अब कोसी क्षेत्र की हालत खराब हो गयी है. कोसी नदी के कई तटबंधों की स्थिति सोमवार को नाजुक बन गयी. नवगछिया में गंगा खतरे के निशान से 154 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. सोमवार कोजल स्तर में 14 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है. इस्माईलपुर बिंद टोली के बीच स्पर संख्या छह एन के कटने से स्थिति गंभीर बनी हुई है.
नदी रिंग बांध के करीब पहुंच गयी है.छोटी परबत्ता के पास सड़क से तेज रिसाव से जगतपुर पंचायत बाढ़ की चपेट में आ गया है. कलबलिया धार के पास 14 नंबर सड़क में दबाव से स्थिति नाजुक बनी हुई है. कलबलिया धार के पास सड़क की स्थिति काफी दयनीय,आवागमन ठप है. गोसंयगांव जमींदारी बांध पर दबाव बना है.
नवगछिया शहर पर मंडराने लगा बाढ़ का खतरा : कोसी के जल स्तर में वृद्धि के बाद जहांगीरपुर वैसी बनिया बांध पर कोसी नदी का दबाव बाढ़ गया है. सुबह भयानक कटाव हो रहा था. कोसी नदी के बाढ़ का खतरा जहांगीरपुर वैसी, सधोपुर, बनिया, भवानीपुर, नगरह , नवगछिया शहर सहित कोसी नदी के किनारे स्थित दर्जनों गांव पर मंडराने लगा है.
श्रीपुर में कोसी नदी के जमीनदारी बांध पर सोमवार को रिसाव शुरू हो गया. यहां पर जल संसाधन विभाग के पदाधिकारियों ने पहुंच कर बचाव कार्य शुरू करवाया. भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल ने कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंच कर पदाधिकारियों से हर हालत बांध को बचाने की मांग की है. रामनगर बिंदटोली व सकुचा गांव में कोसी नदी का पानी प्रवेश कर गया है.
भारी वर्षा से पशुपालक परेशान : बाढ़ की त्रासदी झेल रहे प्रखंडवासियों को भारी वर्षा ने परेशान कर दिया है.सबसे ज्यादा परेशान पशुपालक किसान हैं. पशुचारे के साथ पशुओं को रखने में परेशानी हो रही है. रंगरा में कलबलिया बांध के पास गंगा नदी तेज कटाव कर रही है. देर रात से ग्रामीण बांध पर रतजगा कर रहे हैं.
नारायणपुर : जीएन तटबंध नवटोलिया में दरार, प्रखंड के जीएन तटबंध नवटोलिया में दीपक चौधरी घर के पास सोमवार को दरार होने से ग्रामीण भयभीत हैं.
वर्षा का पानी कई इलाकों को डुबोया : अनुमंडल के बिहपुर, रंगरा, खरीक और ढ़ोलबज्जा में कई गांवों में भारी वर्षा से लोगों के घरों में पानी घुस गया है.
बुटनी घाट की हुई मरम्मत : प्रखंड अंतर्गत खैरपुर कदवा पंचायत के बुटनी घाट के समीप, कोसी नदी में आयी बाढ़ से बांध पर दरार हो गया है. तेजी से हो रहे कटाव की सूचना पर जल संसाधन विभाग ने बचाव कार्य शुरू करवाया है. मुखिया अजय कुमार ग्रामीणों के साथ बांध पर देर रात जमे हुए थे. सैकड़ों एकड़ में लगी फसल नष्ट हो गयी है.
घोरघट बेली ब्रिज पर दबाव, अधिकारियों ने लिया जायजा
सुलतानगंज : सुलतानगंज-मुंगेर मुख्य पथ पर घोरघट बेली ब्रिज पर बाढ़ का पानी का दबाव सोमवार को बढ़ गया. लगातार पानी के दबाव से ब्रिज पर खतरा मंडराने लगा है. ब्रिज के पूर्वी छोर के एप्रोज पथ में दरार आ गयी है. गंगा के जलस्तर में वृद्धि से सोमवार को घोरघट बेली ब्रिज में भी जलस्तर बढ़ गया. बेली ब्रिज के प्लेट वाहन चलने से कंपन कर रहा है.
सोमवार को बीडीओ प्रभात रंजन, इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष रामप्रीत कुमार ने ब्रिज का जायजा लिया. बीडीओ ने बताया कि ब्रिज पर कोई खतरा अभी नहीं है. बड़े वाहनों को रोक दिया गया है. ब्रिज की निगरानी की जा रही है. घोरघट बेली ब्रिज के समीप नया पुल का काम लगभग एक माह से बंद है. निर्माण स्थल पर सोमवार को निर्माण से जुड़े कर्मी संजय कुमार ने बताया कि कंपनी ने एक माह से काम बंद कर दी है.
विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता ने किया निरीक्षण
गोपालपुर : अनुमंडल में बाढ़ व भारी बारिश से बिजली की आपूर्ति की शिकायत पर मुख्यालय के निर्देश पर विद्युत विभाग, भागलपुर के अधीक्षण अभियंता ई राम सिंह ने नवगछिया के कार्यपालक अभियंता ई प्रभात कुमार व सहायक अभियंता के साथ तटबंधों का निरीक्षण किया. अनुमंडल में इन दिनों मोबाइल पर बात नहीं हो रही है. बीएसएनएल का टावर पिछले चार महीनों से काम नहीं कर रहा है. बीएसएनएल के कर्मियों का कहना है कि तूफान में टावर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.
– भड़ोखर के समीप तटबंध ध्वस्त
जगदीशपुर : प्रखंड के भड़ोखर गांव के समीप चांदन की सहायक नदी पर बने नवनिर्मित पुल के ठीक बगल में स्थित तटबंध बाढ़ के पानी से ध्वस्त हो गया है. चांदन जलाशय से पानी छोड़ने के कारण रविवार को चांदन व उसकी सहायक नदियों में पानी तेज बहाव हो रहा था.
पानी के तेज बहाव के से बांध ध्वस्त हो गया. बांध के ध्वस्त होने के साथ नवनिर्मित पुल के एप्रोच पथ को भी नुकसान हुआ है. एप्रोच पथ एक तरफ से दरक गया है तथा धसान भी गिर गया है. आवागमन में अभी व्यवधान उत्पन्न नहीं हुआ है. चांदन नदी में पानी में बढ़ोतरी होती है, तो एप्रोच पथ के ढहने का भय है. ग्रामीणों ने बताया कि करीब दो साल पहले ही पुल बनकर तैयार हुआ है. अगर एप्रोच पथ क्षतिग्रस्त हुआ तो फिर से ग्रामीणों को परेशानी होगी.
प्रशासनिक उपेक्षा से सड़क पर उतरे पीड़ित
नवगछिया : अनुमंडल में गंगा-कोसी अपने विकराल रूप में है. लगातार हो रही बारिश से स्थिति भयावह है. ऐसे में बाढ़ पीड़ितों में राहत व बचाव कार्य नहीं पहुंचाने से पीड़ित सोमवार को सड़क पर उतर आये.
इस्माइलपुर के बाढ़ पीड़ितों ने सोमवार को जाह्नवी चौक को दो घंटे जाम कर दिया. रंगरा के मंदरौनी, सहौड़ा, कोसकीपुर गांव के पीड़ितों ने मंदरौनी गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग को दो घंटे जाम कर दिया. पीड़ितों का कहना था कि पांच दिन पहले ही जिलाधिकारी ने सामुदायिक रासोई चलाने और सूखा राशन वितरण करने का आदेश दे दिया था, लेकिन स्थानीय प्रशासन संवेदनहीन है.
वह लोग दो दिनों भूखे प्यासे हैं. दो घंटे के जाम से ही विक्रमशिला सेतु व सेतु पथ पर दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. मौके पर पहुंचे नवगछिया के सीओ विद्यानंद राय, बीडीओ प्रशांत कुमार, इस्माइलपुर सीओ सुरेश प्रसाद, इस्माइलपुर बीडीओ ने ग्रामीणों को समझाया और तत्काल सामुदायिक रसोई की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम हटा.
बाढ़ पीड़ितों का फूटा आक्रोश
नवगछिया. रंगरा प्रखंड क्षेत्र के कौशकीपुर सहौरा पंचायत के बाढ़ पीड़ितों का स्थानीय प्रशासन के रवैये के विरुद्ध आक्रोश फूट पड़ा. लोग राहत की मांग को लेकर पूर्व मुखिया मुक्तिनाथ सिंह के नेतृत्व में सड़क पर उतर गये. सूचना पर पहुंचे रंगरा थानाध्यक्ष आरके सिंह ने लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया. थानाध्यक्ष ने इसकी सूचना नवगछिया एसडीओ मुकेश कुमार व रंगरा सीओ जितेंद्र कुमार राम को दी. नवगछिया एसडीओ के निर्देश पर रंगरा सीओ जाम स्थल पर पहुंचे. रंगरा सीओ के आश्वासन पर लोगों ने जाम हटाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement