हुजूर, गलियों में भी इंसान बसते हैं, इन्हें साफ करायें
भागलपुर : बारिश के बाद शहर की सफाई व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है. शहर के कई मोहल्लों में कचरे का ढेर लग गया है. नगर निगम द्वारा ऑटो ट्रिपर, कंपेक्टर और ट्रैक्टर से कूड़ा का उठाव किया तो जा रहा है. लेकिन अभी भी वार्ड की सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. वार्ड […]
भागलपुर : बारिश के बाद शहर की सफाई व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है. शहर के कई मोहल्लों में कचरे का ढेर लग गया है. नगर निगम द्वारा ऑटो ट्रिपर, कंपेक्टर और ट्रैक्टर से कूड़ा का उठाव किया तो जा रहा है. लेकिन अभी भी वार्ड की सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. वार्ड के गली-मोहल्ले में कूड़े का ढेर बजबजा रहा है.
सात पूजा से पंडालों के आसपास होगा ब्लीचिंग-चूना का छिड़काव : दुर्गापूजा के सात पूजा से नगर निगम सफाई व्यवस्था को और दुरुस्त करेगा. स्वच्छता प्रभारी ने बताया कि सात पूजा से शहर के सभी पूजा पंडालों के आसपास ब्लीचिंग- चूना का छिड़काव किया जायेगा. उन्होंने बताया कि सात पूजा से यह स्टार्ट होगा और विसर्जन तक यही सफाई व्यवस्था रहेगी. उन्होंने कहा कि सभी जगहों पर इस व्यवस्था को देखने के सभी जोनल प्रभारी और वार्ड प्रभारी को निर्देश दिया गया है.