9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची एक्सप्रेस: बस नाम की एसी बोगी, गंदे बेडरोल ने बदरंग किया रेलवे का चेहरा

भागलुपर: रांची एक्सप्रेस भागलपुर से राइट टाइम खुली और इसका परिचालन भी आगे राइट टाइम होता रहा. ट्रेन में सुरक्षा व्यवस्था भी टाइट रही, लेकिन एसी के बी-1 कोच के यात्रियों की यात्रा दुश्वारियों भरी रही. दरअसल, पुरानी कंडम बोगी के बीच यात्रियों को इस्तेमाल किया हुआ तकिया व इसका कवर मिला. बेडरोल के दाग, […]

भागलुपर: रांची एक्सप्रेस भागलपुर से राइट टाइम खुली और इसका परिचालन भी आगे राइट टाइम होता रहा. ट्रेन में सुरक्षा व्यवस्था भी टाइट रही, लेकिन एसी के बी-1 कोच के यात्रियों की यात्रा दुश्वारियों भरी रही. दरअसल, पुरानी कंडम बोगी के बीच यात्रियों को इस्तेमाल किया हुआ तकिया व इसका कवर मिला. बेडरोल के दाग, धब्बे और बदबू ने यात्रियों की नींद खराब कर दी.

लंबी दूरी की महत्वपूर्ण ट्रेनों से यह एक ट्रेन है. बावजूद, इसके यात्रियों को गंदे बेडरोल देकर रेलवे ने अपनी छवि बिगाड़ ली, जबकि भागलपुर में मैकेनाइज्ड लाडंड्री है. फिर भी यात्रियों को इस ट्रेन में बेडरोल (कंबल, चादर, तौलिया और तकिया का कवर आदि) साफ-सुथरा नहीं मिल सका. यात्रियों ने इसकी शिकायत कोच अटेडेंट से की, लेकिन पूरे रास्ते इसका निराकरण नहीं हुआ. यात्रियों ने अपनी यात्रा गंदे बेडरोड के साथ पूरी की है.

घोरघट में चेन पुलिंग, रेल पुलिस ने ली खबर : रांची एक्सप्रेस शाम 4:55 बजे भागलपुर से खुली. ठीक 50 मिनट बाद शाम 5:45 बजे घोरघट ट्रेन पहुंची, तो सफर के बीच बेवजह चेन पुलिंग किया गया. रेल पुलिस तुरंत हरकत में आयी और चेन पुलिंग करने वालों की खबर लेने ट्रेन से उतर गयी. हालांकि, किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी, लेकिन रेल पुलिस बोगियों को बदल-बदल कर पूरे ट्रेन में सिक्यूरिटी टाइट रखी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें