एनएच 80 पर छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू
सबौर : गंगा का पानी घट जाने के बाद शुक्रवार शाम से एनएच 80 पर छोटी वाहनों का आवागमन चालू कर दिया गया. इससे आम लोगों को राहत मिली. एनएच के कनीय अभियंता की निगरानी में जेसीबी एवं रोड रोलर के सहयोग से इंग्लिश मोड़ के पास आवाजाही के लायक पथ बनाया गया. खानकित्ता घोषपुर […]
सबौर : गंगा का पानी घट जाने के बाद शुक्रवार शाम से एनएच 80 पर छोटी वाहनों का आवागमन चालू कर दिया गया. इससे आम लोगों को राहत मिली. एनएच के कनीय अभियंता की निगरानी में जेसीबी एवं रोड रोलर के सहयोग से इंग्लिश मोड़ के पास आवाजाही के लायक पथ बनाया गया.
खानकित्ता घोषपुर सहित मसाढु के पास क्षतिग्रस्त पथ पर जिओ बैग, ईंट एवं बालू देकर किसी तरह चलने लायक बनाया गया. शाम लगभग चार बजे के बाद छोटी वाहनों का आना जाना चालू हुआ.
इस संबंध में थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया कि मोटरसाइकिल एवं ऑटो आदि चलना शुरू हुआ है. लेकिन भारी वाहनों का आवाजाही अभी बंद रहेगी.