भागलपुर : शरद पूर्णिमा पर विभिन्न प्रांतों से आये लोगों के लिए विभिन्न आयुर्वेदिक व सामाजिक संगठनों की ओर से रविवार को नि:शुल्क दमा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में दमा रोगियों को नि:शुल्क दवा वितरण किया गया.
Advertisement
शरद पूर्णिमा : आसमान से हुई अमृत की बारिश
भागलपुर : शरद पूर्णिमा पर विभिन्न प्रांतों से आये लोगों के लिए विभिन्न आयुर्वेदिक व सामाजिक संगठनों की ओर से रविवार को नि:शुल्क दमा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में दमा रोगियों को नि:शुल्क दवा वितरण किया गया. मंदिर व घाटों पर उमड़े श्रद्धालु शरद पूर्णिमा को लेकर गंगा तटों पर स्नान करने के […]
मंदिर व घाटों पर उमड़े श्रद्धालु
शरद पूर्णिमा को लेकर गंगा तटों पर स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. झारखंड के गोड्डा, दुमका, उत्तरप्रदेश के लोगों ने आकर दवा के रूप में प्रसाद पाया.
खीर-पूड़ी का बांटा प्रसाद : बूढ़ानाथ रोड स्थित रंगनाथ स्वामी मंदिर में भगवान श्री रंगनाथ के प्रसाद के रूप में खीर, पूड़ी और सब्जी का भोग लगाया गया. प्रबंध न्यासी विनोद अग्रवाल व गोपाल खेतड़ीवाल का विशेष योगदान रहा.
कुप्पाघाट आश्रम के भंडारे में उमड़े श्रद्धालु : शरद पूर्णिमा पर कुप्पाघाट स्थित महर्षि मेंहीं आश्रम परिसर में सुबह दही-चूड़ा व दोपहर में खीर-पूड़ी, सब्जी और मिठाई का भंडारा हुआ. कार्यक्रम का संचालन मंत्री सूर्यनारायण मंडल ने किया. आयोजन में स्वामी निर्मलानंद बाबा, रवींद्र बाबा, पंकज बाबा, सुबोध मंडल आदि का योगदान रहा.
अग्रसेन भवन
गुरुद्वारा रोड स्थित अग्रसेन भवन में नि:शुल्क दमा शिविर का आयोजन किया गया. सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद मिश्रा व नंदकिशोर पोद्दार ने रात्रि आठ बजे से 1500 लोगों के बीच दवा वितरण किया. मुख्य अतिथि डिप्टी मेयर राजेश वर्मा, अश्विनी जोशी मोंटी, रंजीत सिवानीवाला, अनिल कड़ेल ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया. अतिथियों का स्वागत जॉनी संथालिया ने किया. आयोजन में रघुनंदन भिवानीवाला, प्रदीप पोद्दार, डाॅ सुनील अग्रवाल, जयनंदन मंडल, जॉनी संथालिया, अमर ढांढानिया का योगदान रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement