वार्ड पार्षद की गली में डेंगू से एक की मौत, दर्जनभर से ज्यादा आये चपेट में
भागलपुर : नगर निगम वार्ड संख्या 13 कंपनीबाग मोहल्ले में रविवार को डेंगू के चपेट में आने से सावित्री देवी की मौत हो गयी. हालात यह है कि एक ही मोहल्ले में मां-बेटे समेत एक दर्जन से भी ज्यादा लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं. करीब एक महीने से यहां डेंगू का कहर […]
भागलपुर : नगर निगम वार्ड संख्या 13 कंपनीबाग मोहल्ले में रविवार को डेंगू के चपेट में आने से सावित्री देवी की मौत हो गयी. हालात यह है कि एक ही मोहल्ले में मां-बेटे समेत एक दर्जन से भी ज्यादा लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं. करीब एक महीने से यहां डेंगू का कहर जारी है. कई लोग तो इलाज करवाने के बाद ठीक होते ही फिर से डेंगू की चपेट में आ जा रहे हैं.
हद तो यह है कि, जिस गली में डेंगू का कहर है, उसी गली में वार्ड पार्षद का भी घर है. मोहल्ले के लोगों का आरोप है कि पिछले दो साल से नगर निगम की ओर से मोहल्ले में न तो कोई सुविधा ही उपलब्ध करवायी गयी और न ही यहां डेंगू फैलने के बाद भी यहां साफ-सफाई की व्यवस्था ही करवायी गयी है.
मां-बेटे समेत दर्जन से भी ज्यादा रोगी : दुर्गा स्थान गली में एक दर्जन से ज्यादा लोग डेंगू की चपेट में हैं. कुछ ऐसे भी रोगी हैं जो पहले भी डेंगू के शिकार हो चुके हैं. इलाज कराने के बाद स्वस्थ हुए, लेकिन फिर से उनमें डेंगू के लक्षण दिखने लगे. मरीज कुंदन कुमार ने बताया पांच दिन पहले तेज बुखार हुआ. जांच कराया तो डेंगू निकला. जब तक अपना इलाज कराते उससे पहले मां अनीता देवी को भी डेंगू हो गया. परिजनों ने बताया दोनों को लेकर मायागंज अस्पताल जा रहे हैं. यहां के अलावा काली मंदिर गली में भी दो लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं.
मोहल्ले के पास पसरी है गंदगी : कंपनीबाग मोहल्ले के समीप बाल निकेतन स्कूल है. इस जमीन से इलाके का पानी गुजरते हुए सीधे मोहल्ले से होकर बाहर जाता है. मोहल्ले से गुजरने वाले छोटे नाले में गंदगी पसरी है. काफी दिनों से इसकी सफाई नहीं हुई है. वहीं, दूसरे मोहल्ले के नाले में भी जल जमाव था. दो साल से यहां ब्लीचिंग का छिड़काव नहीं हुआ है. हाल यह है कि कोई बतानेवाला नहीं कि कब ठीक होगा.