आइकॉन कंसल्टेंट एजेंसी बनायेगी डीपीआर
भागलपुर : घोरघट से मिरजाचौकी के बीच 97 किमी लंबी एनएच 80 की रोड की चौड़ाई बढ़ा कर 10 मीटर की जायेगी. चौड़ीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. यह टू लेन की सड़क फोरलेन में तब्दील होगी. चौड़ीकरण के इस प्रोजेक्ट का डीपीआर जहांगीराबाद (भोपाल) की आइकॉन कंस्ट्रक्शन कंसल्टेंट्स नामक एजेंसी बनायेगी. दरअसल, टेंडर […]
भागलपुर : घोरघट से मिरजाचौकी के बीच 97 किमी लंबी एनएच 80 की रोड की चौड़ाई बढ़ा कर 10 मीटर की जायेगी. चौड़ीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. यह टू लेन की सड़क फोरलेन में तब्दील होगी. चौड़ीकरण के इस प्रोजेक्ट का डीपीआर जहांगीराबाद (भोपाल) की आइकॉन कंस्ट्रक्शन कंसल्टेंट्स नामक एजेंसी बनायेगी. दरअसल, टेंडर फाइनल हो गया है.
वर्क ऑर्डर मिलने के साथ इसका अब डीपीआर बनना शुरू होगा. विभागीय अधिकारी के अनुसार डीपीआर बनाने के लिए तीन माह का समय निर्धारित है. कंसल्टेंट एजेंसी डीपीआर बनाकर इसे जब एनएच को सौंपेंगे, तो स्वीकृति के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, नयी दिल्ली भेज दिया जायेगा. स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर की प्रक्रिया अपनायी जायेगी. टेंडर फाइनल होने के साथ हाइवे के चौड़ीकरण का काम शुरू हो जायेगा.
चार चरणों में होगा हाइवे की चौड़ाई बढ़ाने का काम : हाइवे की चौड़ाई बढ़ाने का काम चार चरणों में होगा. पहले चरण में घोरघट (किमी 94) से भागलपुर रेलवे स्टेशन(किमी 115 किमी), दूसरे चरण में बाबूपुर मोड़ (किमी 136) से रमजानीपुर (किमी 166) एवं तीसरे चरण में रमजानीपुर (किमी 166) से मिरजाचौकी (किमी 190) तक बनाने का टारगेट है. इसके अलावा इसके अलावे शहरी क्षेत्रों में एनएच 80 पर डिवाइडर और बाढ़ प्रभावित इलाकों में सड़क के नीचे ह्ययूम पाइप डाला जायेगा.