बिहार उपचुनाव परिणाम : नाथनगर में जदयू के लक्ष्मीकांत मंडल जीते, राजद की राबिया खातून 5131 मतों से हारी

भागलपुर : बिहार मेंनाथनगर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना गुरवार को पूरी हो गयी. इस सीट पर जदयू के लक्ष्मीकांत मंडलनेजीत दर्ज की है. लक्ष्मीकांतमंडल ने राजदप्रत्याशी राबिया खातून को 5131 मतों से हराया है. दोनों के बीच चले कांटे की टक्कर में फाइनल राउंड की वोटिंग में जदयू प्रत्याशी को 5131 मतों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2019 6:12 PM

भागलपुर : बिहार मेंनाथनगर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना गुरवार को पूरी हो गयी. इस सीट पर जदयू के लक्ष्मीकांत मंडलनेजीत दर्ज की है. लक्ष्मीकांतमंडल ने राजदप्रत्याशी राबिया खातून को 5131 मतों से हराया है. दोनों के बीच चले कांटे की टक्कर में फाइनल राउंड की वोटिंग में जदयू प्रत्याशी को 5131 मतों से सफलतामिली. जदयू के लक्ष्मीकांत मंडल को 55981 मत, जबकि राजद के राबिया खातून 50850 वोट मिले है.

Next Article

Exit mobile version