नवगछिया : पिछले 10 वर्षों में नवगछिया में जाम ज्वलंत समस्या बन गया है. लेकिन इसके समाधान की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. गुरुवार को प्रसव पीड़ा से तड़प रही एक महिला भी जाम में फंस गयी. दो किलोमीटर का रास्ता तय करने में उसके चार चक्का वाहन को दो घंटे से भी अधिक समय लग गया.
अंतत: महिला का वाहन में ही प्रसव हो गया. गनीमत रही कि जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं. अपराह्न करीब तीन बजे नयाटोला निवासी चंद्रशेखर मंडल की पत्नी पूजा देवी को परिजन एक चार चक्का वाहन से लेकर अनुमंडल अस्पताल जा रहे थे. अनुमंडल अस्पताल की दूरी मुश्किल से दो किलोमीटर है, लेकिन एनएच पर पहुंचते ही चार चक्का वाहन जाम में फंस गया. काफी मुश्किल से लगभग दो घंटे में वाहन अनुमंडल अस्पताल पहुंचा, लेकिन तबतक उसका प्रसव हो चुका था. डॉक्टर ने जांच कर बताया कि जच्चा बच्चा दोनों के पूर्णत: स्वस्थ है, तब उसके परिजनों ने राहत की सांस ली.