सात प्रत्याशियों ने किया नामांकन दाखिल

भागलपुर : भागलपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन भाजपा, कांग्रेस, सपा, भाकपा-माले व तीन निर्दलीय सहित कुल सात प्रत्याशियों ने परचा भरा. निर्वाची पदाधिकारी सह सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार ने सभी का नामांकन पत्र प्राप्त किया. शनिवार को सबसे पहले कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा नामांकन दाखिल करने पहुंचे. उसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2014 6:53 AM

भागलपुर : भागलपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन भाजपा, कांग्रेस, सपा, भाकपा-माले व तीन निर्दलीय सहित कुल सात प्रत्याशियों ने परचा भरा. निर्वाची पदाधिकारी सह सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार ने सभी का नामांकन पत्र प्राप्त किया.

शनिवार को सबसे पहले कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा नामांकन दाखिल करने पहुंचे. उसके बाद भाकपा-माले के मुकेश कुमार दास व फिर भाजपा प्रत्याशी नभय चौधरी ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया.

कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा ने चार सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया. उनके साथ प्रस्तावक के रूप में राजद के नीलमणि यादव, अनीसुर रहमान कासमी, जदयू के गुरुचरण गुप्ता व कांग्रेस के आलोक कुमार मौजूद थे. नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा कि जनता के लिए विकास, सड़क, बिजली आदि की बेहतर स्थिति ही उनकी प्राथमिकता है.

इसी प्रकार भाजपा प्रत्याशी नभय चौधरी ने भी चार सेट में नामांकन किया. उनके साथ प्रस्तावक हरिवंश मणि सिंह, विजय साह, सुभाष यादव व प्रमोद कुमार थे. नामांकन करने के बाद उन्होंने कहा कि वह कोई नेता नहीं, बल्कि राजनीतिक कार्यकर्ता हैं. विकास कार्यो में भी कमी रह गयी है, उसे पूरा करना ही उनका मकसद है. इसके अलावा भाकपा-माले के मुकेश कुमार दास ने कहा कि मजबूत वामपंथ विपक्ष के लिए वह चुनाव लड़ रहे हैं. समाजवादी पार्टी से नामांकन करनेवाले मो खुर्शीद ने कहा कि दो बार वार्ड पार्षद रहे और तीसरी बार उनकी पत्नी वार्ड से विजयी हुई हैं.

जनता ने वार्ड में उनके कार्य को देखा है और अब शहर व पूरे विधानसभा क्षेत्र के विकास की बारी है. उनका एक मात्र ध्येय शहर का विकास कराना है. इसके अलावा नामांकन दाखिल करनेवालों में निर्दलीय उम्मीदवार कमल किशोर, उच्चेश्वर पंडित व गोपाल भारती शामिल हैं.

उपचुनाव के लिए कुल नौ लोगों ने नाम निर्देशन शुल्क जमा करा कर नाजिर रसीद कटाई थी, लेकिन इनमें से दो ने नामांकन नहीं किया. ऊमस भरी गरमी के कारण कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा नामांकन दाखिल करने के बाद गश खा गये, जबकि भाजपा के नामांकन जुलूस में चल रहे बक्सर के सांसद अश्विनी कुमार चौबे भी अंतिम समय में गश खाकर गिर गये.

Next Article

Exit mobile version