profilePicture

आज दोपहर से शहर में भारी वाहनों का आना बंद

भागलपुर : छठ पूजा के दौरान जिला के किसी भी घाट पर वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. जगह जगह पार्किंग की व्यवस्था कर घाटों से पहले बैरिकेडिंग कर दी गयी है. दूसरी तरफ शनिवार को संध्या अर्घ से पहले यानी दोपहर ढाई बजे से ही विक्रमशिला सेतु की ओर से, सबौर की ओर से, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2019 3:19 AM

भागलपुर : छठ पूजा के दौरान जिला के किसी भी घाट पर वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. जगह जगह पार्किंग की व्यवस्था कर घाटों से पहले बैरिकेडिंग कर दी गयी है. दूसरी तरफ शनिवार को संध्या अर्घ से पहले यानी दोपहर ढाई बजे से ही विक्रमशिला सेतु की ओर से, सबौर की ओर से, जगदीशपुर की ओर से और अमरपुर की ओर से आने वाले भारी वाहनों (ट्रक, ट्रैक्टर आदि) के परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगा दी जायेगी.

इसके अलावा घाटों की सुरक्षा को लेकर पारा मिलिट्री फोर्स सहित दूसरे जिला से भेजे गये बल और भागलपुर जिला बल के महिला व पुरुष जवान शामिल रहेंगे. घाटों पर सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन और नगर निगम की ओर से लाइटिंग और बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गयी है. एसडीआरएफ की टीम को भी नाव से जिला के सभी घाटों की गश्ती करने का निर्देश दिया गया है. दो नवंबर को दोपहर से ही घाटों पर वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी जायेगी.
इन जगहों पर रहेगी पार्किंग की व्यवस्था : पूजा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रहे इसके लिए पांच जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. बरारी स्थित कार्मेल स्कूल के पास के ग्राउंड, पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास, हाइस्कूल के पास, विक्रमशिला पुल के बगल में महिला आइटीआइ और टॉल टैक्स प्लाजा के सामने पार्किंग की व्यवस्था रहेगी. इसके अलावा बरारी हाइस्कूल के आगे बैरिकेडिंग की जायेगी. रेलवे कॉलाेनी काली मंदिर और आइटीआइ के पास स्थित फैक्टरी रोड में भी बैरिकेडिंग की जायेगी. वहां से वाहनों को आगे नहीं जाने दिया जायेगा.
छठ घाटों पर पटाखा पर राेक : छठ पूजा के दौरान छठ घाटों पर पटाखा बेचने और छोड़ने पर रोक लगाने और कई घाटों को खतरनाक घोषित किये जाने का निर्णय लिया गया. घाट पर भीड़ रहेगी और ऐसे में वहां अगर पटाखा छोड़ा जायेगा तो किसी तरह की अनहोनी घटना हो सकती है. इसी वजह से घाटों पर पटाखा को रोक दिया गया है.
प्राइवेट नाव पर रोक, खतरनाक घाटों पर लाल निशान रहेगा : बैठक में छठ घाटों पर प्राइवेट नाव पर रोक लगाने का भी निर्णय लिया गया. घाटों पर सरकारी नाव की व्यवस्था रहेगी. एसएसपी ने बताया कि नदी की दूसरी तरफ जाने वाले सरकारी नाव पर भी इस बात का ध्यान रखा जायेगा कि उसपर क्षमता से ज्यादा लोग सवार न हो जायें. छठ पूजा के दौरान एसडीआरएफ की टीम भी तैनात रहेगी. उन्होंने कहा कि बरारी स्थित शवदाह गृह घाट से डीपीएस के बीच सभी घाटों को खतरनाक घाट घोषित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version