भागलपुर भी एयर पॉल्यूशन की चपेट में, दिन भर छाया रहा कोहरा

खुलेआम जलाया जा रहा कूड़ा, रोकनेवाला कोई नहीं भागलपुर : भागलपुर भी वायु प्रदूषण की चपेट में आ गया है. इससे दिन भर कोहरा छाये रहने के बाद भी तापमान में कमी आने के बजाय लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है. अस्पतालों में सांस व हृदय रोग के मरीजों की संख्या बढ़ रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2019 3:28 AM

खुलेआम जलाया जा रहा कूड़ा, रोकनेवाला कोई नहीं

भागलपुर : भागलपुर भी वायु प्रदूषण की चपेट में आ गया है. इससे दिन भर कोहरा छाये रहने के बाद भी तापमान में कमी आने के बजाय लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है. अस्पतालों में सांस व हृदय रोग के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. पिछले दो-तीन दिनों से छाये कोहरे को देखते हुए राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने भी चिंता जतायी है.
दूसरी ओर मौसम विज्ञान विभाग ने अनुमान जारी किया है कि मंगलवार को भी कोहरा छाया रहेगा, जबकि बुधवार व गुरुवार को धुंध छाया रहेगा. आर्द्रता अगले तीन दिनों तक 70 प्रतिशत से ऊपर ही रहेगी.
टीएमबीयू के पीजी केमिस्ट्री विभाग केसेवानिवृत्त अध्यक्षप्रो ज्योतिंद्र चौधरी ने बताया कि भागलपुर में वायु प्रदूषण की तीन मुख्य वजहें हैं. कमजोर इंजन (समयसीमा समाप्त कर चुके) वाले वाहनों की संख्या बढ़ना, कूड़े का वैज्ञानिक तरीके से निबटारे की व्यवस्था न होना और पेड़-पौधों की कमी. उन्होंने बताया कि जब तक इन सभी चीजों को व्यवस्थित नहीं कर लिया जाता, तब तक स्थिति को कंट्रोल करना मुश्किल होगा.

Next Article

Exit mobile version