उर्दू बाजार में धूरी यादव की सरेशाम गोली मारकर हत्या

भागलपुर : तातारपुर थाना क्षेत्र के उर्दू बाजार स्थित आदर्श कॉलोनी में धूरी यादव की अपराधियों ने सरेशाम तीन गोली मारकर हत्या कर दी. चिरंजीवी कुमार उर्फ धूरी यादव केंद्रीय काली महारानी पूजा समिति के महामंत्री और दुर्गा पूजा महासमिति के कार्यकारी अध्यक्ष थे. घटना के बाद उर्दू बाजार समेत आसपास के इलाकों में दहशत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2019 3:29 AM

भागलपुर : तातारपुर थाना क्षेत्र के उर्दू बाजार स्थित आदर्श कॉलोनी में धूरी यादव की अपराधियों ने सरेशाम तीन गोली मारकर हत्या कर दी. चिरंजीवी कुमार उर्फ धूरी यादव केंद्रीय काली महारानी पूजा समिति के महामंत्री और दुर्गा पूजा महासमिति के कार्यकारी अध्यक्ष थे. घटना के बाद उर्दू बाजार समेत आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है.

गोली लगने के बाद उन्हें मायागंज अस्पताल लाया गया, जहां भर्ती कराते ही उनकी मौत हो गयी. घटना सोमवार की शाम करीब सवा छह बजे की है. धूरी यादव की मौत की खबर सुनते ही मायागंज अस्पताल में सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गयी. धूरी यादव के शव को देखने के लिए जनप्रतिनिधि और शहर के कई नामचीन मायागंज अस्पताल पहुंचने लगे. हत्या के बाद भागलपुर शहरी क्षेत्र में हाइअलर्ट जारी कर दिया गया है.
साथ जा रहे अजय सिंह को बाइक से उतारकर मोहल्ले में कर रहे थे बात
धूरी यादव अपनी बाइक से मोहल्ले में ही आयोजित काली पूजा समिति की बैठक में हिस्सा लेने जा रहे थे. इस दौरान उन्होंने अपने एक करीबी अजय सिंह को फोन कर बुलाया. अपने घर से निकलकर वह बैठक में जा ही रहे थे कि काली स्थान के पीछे मोहल्ले में एक घर के पास एक महिला से बात करने सड़क पर ही रुक गये.
इस दौरान उनकी बाइक पर बैठे अजय सिंह भी उतर गये और धूरी यादव ने उन्हें कोई काम बताकर जाने को कहा. जैसे ही अजय आगे बढ़े, उनकी नजर दो लड़कों पर पड़ी, जो कि वहीं कचरे के ढेर के पास खड़े थे. दोनों युवकों ने अचानक अपनी कमर से हथियार निकाला और एक के बाद एक तीन गोली धूरी यादवको मार दी.
घटना के बाद दोनों अपराधी मौके से फरार हो गये. एक गोली उनके सिर में लगी, दूसरी कमर के पास और तीसरी जांघ में. घटना के बाद लोग आनन-फानन में उन्हें मायागंज अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां उनकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही उनके भाई शिशुपाल भारती समेत सैकड़ों लोग मायागंज अस्पताल में जमा हो गये.

Next Article

Exit mobile version