11 नवंबर से वाया मुंगेर होकर चलेगी स्पेशल ट्रेन

भागलपुर : 11 नवंबर से दो दिसंबर तक हर सोमवार को सुबह 6:30 बजे चलेगी भागलपुर : छठ पर्व पर घर आये लोगों को कार्यस्थल पर लौटने के लिए रेलवे ने भागलपुर से गांधीधाम (गुजरात) के बीच स्पेशल ट्रेन का विकल्पक दिया है. यह ट्रेन भागलपुर से 11 नवंबर से दो दिसंबर तक हर सोमवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2019 2:55 AM

भागलपुर : 11 नवंबर से दो दिसंबर तक हर सोमवार को सुबह 6:30 बजे चलेगी

भागलपुर : छठ पर्व पर घर आये लोगों को कार्यस्थल पर लौटने के लिए रेलवे ने भागलपुर से गांधीधाम (गुजरात) के बीच स्पेशल ट्रेन का विकल्पक दिया है. यह ट्रेन भागलपुर से 11 नवंबर से दो दिसंबर तक हर सोमवार सुबह 6:30 बजे चलेगी और तीसरे दिन बुधवार को सुबह आठ बजे गांधीधाम पहुंचेगी.

गांधीधाम स्पेशल ट्रेन मुंगेर के रास्ते चलेगी. गांधीधाम से आठ नवंबर से एक दिसंबर तक हर शुक्रवार को शाम 5:40 बजे चलेगी और इसके तीसरे दिन रात 8:15 बजे भागलपुर पहुंचेगी. बता दें कि इससे पहले गांधीधाम और भागलपुर के बीच दो दिन स्पेशल ट्रेन चलायी गयी थी. गांधीधाम से 25 अक्टूबर व एक नंबर को चली थी. भागलपुर से 28 अक्तूबर और चार नवंबर को खुली थी.

बुकिंग चालू, वेटिंग 108 : स्पेशल ट्रेन में बुकिंग चालू है. मंगलवार को इस ट्रेन के स्लीपर क्लास में वेटिंग की संख्या 108 तक रही. थ्री एसी में 28 एवं टू-एसी में सात वेटिंग है.

26 नवंबर तक चलेगी हरिद्वार-मालदा पूजा स्पेशल ट्रेन : हरिद्वार-मालदा के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन जमालपुर, किऊल, मोकामा और पटना के रास्ते हो रहा है. भागलपुर के अलावा मुंगेर और जमालपुर के यात्रियों को सहूलियत मिल रही है. पूजा स्पेशल का परिचालन मालदा से सात अक्तूबर से हर सोमवार को चल रही है और यह 25 नवंबर तक चलेगी. हरिद्वार से आठ अक्तूबर से हर मंगलवार को चल रही है, जो 26 नवंबर तक चलेगी.

Next Article

Exit mobile version