संदिग्धों का स्केच तैयार, भागलपुर से नवगछिया तक छापेमारी
भागलपुर : धूरी यादव हत्याकांड को लेकर एसएसपी ने अपने गोपनीय कार्यालय में देर रात तक समीक्षा बैठक की. सिटी एसपी-सिटी डीएसपी, तातारपुर थानाध्यक्ष सहित एसएसपी की कोर टीम के प्रमुख पदाधिकारियों को इसमें शामिल किया गया. बैठक के दौरान नवगछिया एसपी से भी संपर्क किया गया और घटना को लेकर नवगछिया के ही एक […]
भागलपुर : धूरी यादव हत्याकांड को लेकर एसएसपी ने अपने गोपनीय कार्यालय में देर रात तक समीक्षा बैठक की. सिटी एसपी-सिटी डीएसपी, तातारपुर थानाध्यक्ष सहित एसएसपी की कोर टीम के प्रमुख पदाधिकारियों को इसमें शामिल किया गया. बैठक के दौरान नवगछिया एसपी से भी संपर्क किया गया और घटना को लेकर नवगछिया के ही एक अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर संयुक्त छापेमारी अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. पूरी बैठक की रिपोर्ट रेंज डीआइजी विकास वैभव भी फोन पर लेते रहे.
बैठक के दौरान उन तमाम बिंदुओं पर चर्चा की गयी, जिनको लेकर चिरंजीवी कुमार उर्फ धूरी यादव की हत्या किये जाने की आशंका जतायी जा रही है. बैठक में शामिल सभी अधिकारियों और पदाधिकारियों से हर बिंदु पर उनकी राय ली गयी. बैठक में दो टीमों को गठन किया गया. इसमें एक एसआइटी बनायी गयी जिसका नेतृत्व सिटी एसपी एसके सरोज को सौंपा गया.
वहीं, दूसरी तकनीकी टीम बनायी गयी जिसमें शहर के कुछ प्रमुख थानेदारों समेत डीआइयू के कर्मियों को शामिल किया गया. मंगलवार को पटना से स्केच आर्टिस्ट को बुलाया गया था. प्रत्यक्षदर्शियों और मामले में मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जैसे ही स्केच बनकर तैयार हुआ. भागलपुर से लेकर नवगछिया तक पुलिस अधिकारियों और पदाधिकारियों के फोन की घंटियां बजने लगीं. देर रात ही भागलपुर पुलिस की एक टीम ने नाथनगर, उर्दू बाजार, एसएम कॉलेज रोड सहित नवगछिया में छापेमारी शुरू कर दी.
बढ़ी धूरी यादव के परिवार की सुरक्षा : घटना के बाद से धूरी यादव का पूरा परिवार दहशत में है. पुलिस ने धूरी यादव के घर और उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी है. उनके घर के बाहर एक पुलिस पदाधिकारी और बलाें की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके अलावा मोहल्ले की गश्ती भी बढ़ा दी गयी है. एसएसपी ने बताया कि जरूरत पड़ने पर परिवार की सुरक्षा और भी बढ़ायी जायेगी.