डीपीएस को स्कूल ऑफ द इयर का अवार्ड
भागलपुर : इंटरनेशनल बिजनेस एंड अकादमिक एक्सीलेंस (आइबीएइ) दुबई द्वारा 2019 में किये गये सर्वेक्षण के अनुसार भारत के हजारों स्कूलों में दिल्ली पब्लिक स्कूल भागलपुर सबसे बेहतरीन स्कूल रहा. विद्यालय को 31 अक्तूबर 2019 को स्कूल ऑफ द इयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया. यह कार्यक्रम द अमेरिकन कॉलेज ऑफ दुबई यूएई में आयोजित […]
भागलपुर : इंटरनेशनल बिजनेस एंड अकादमिक एक्सीलेंस (आइबीएइ) दुबई द्वारा 2019 में किये गये सर्वेक्षण के अनुसार भारत के हजारों स्कूलों में दिल्ली पब्लिक स्कूल भागलपुर सबसे बेहतरीन स्कूल रहा. विद्यालय को 31 अक्तूबर 2019 को स्कूल ऑफ द इयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
यह कार्यक्रम द अमेरिकन कॉलेज ऑफ दुबई यूएई में आयोजित हुआ. आइबीएइ ने भारत के बेहतरीन आइसीएसइ व सीबीएसइ विद्यालयों का सर्वेक्षण किया, जिसमें भारत के सभी विद्यालयों को पछाड़ते हुए डीपीएस भागलपुर प्रथम स्थान प्राप्त किया.
आइबीएइ द्वारा जारी किए गए सर्वेक्षण रिपोर्ट में विद्यालय के शिक्षा प्रबंध, अनुशासन, शिक्षकेतर गतिविधियां, सुविधाएं, शांत एकांत वातावरण, आधुनिकतम प्रयोगशालाएं, डिजिटल कक्षाएं, वातानुकूलित बस सेवाएं, छात्रावासीय उत्तम व्यवस्था, लैंग्वेज लैब आदि मापदंडों पर डीपीएस भागलपुर को सर्वोच्च स्थान पर रखा गया.
इस मौके पर उपस्थित डीपीएस भागलपुर के प्रो वाइस चेयरमैन राजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि विद्यालय ने शिक्षण के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान व श्रेष्ठ स्थान शैक्षणिक गुणवत्ता के आधार पर यह स्थान बनाया है. विद्यालय का लक्ष्य न सिर्फ बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करना है, बल्कि उनके सर्वांगीण विकास को आगे बढ़ाना है. विद्यालय कीं प्राचार्या डॉ अरुणिमा चक्रवर्ती ने विद्यालय की इस उपलब्धि को शिक्षकों व छात्रों के परिश्रम का फल बताया है.