कंपनी ने प्रधान को मुख्य सड़क व एक मंजिला को दोमंजिला बताया

आरएसआइ कंपनी के सर्वे में त्रुटि, निगम ने कंपनी को सुधारने के लिए दिया एक सप्ताह का समय निगम क्षेत्र में होल्डिंग का कंपनी द्वारा 2014-15 में किया था सर्वे भागलपुर : निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में होल्डिंग टैक्स के लिए हैदराबाद की आरएसआइ कंपनी द्वारा 2014-15 में जीएसआइ सर्वे शुरू किया गया. कंपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2019 3:25 AM

आरएसआइ कंपनी के सर्वे में त्रुटि, निगम ने कंपनी को सुधारने के लिए दिया एक सप्ताह का समय

निगम क्षेत्र में होल्डिंग का कंपनी द्वारा 2014-15 में किया था सर्वे

भागलपुर : निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में होल्डिंग टैक्स के लिए हैदराबाद की आरएसआइ कंपनी द्वारा 2014-15 में जीएसआइ सर्वे शुरू किया गया. कंपनी ने निगम को जो रिपोर्ट दी उसमें कई त्रुटि पायी गयी. निगम ने इन त्रुटियों को सुधारने का निर्देश दिया है. निगम ने साफ-साफ कहा है कि जब तक त्रुटि में सुधार नहीं होगी रिपोर्ट आगे नहीं भेजी जा सकती. कंपनी ने अपनी सर्वे रिपोर्ट में प्रधान सड़क को मुख्य सड़क व एक मंजिला भवन को दोमंजिला बता दिया है.

इसको लेकर नगर आयुक्त ने उप नगर आयुक्त व टैक्स दारोगा के साथ बैठक कर इस त्रुटि में सुधार करने की बात कही. नगर आयुक्त के निर्देश के बाद टैक्स दारोगा ने सभी तहसीलदारों को इस काम में लगाया. नगर आयुक्त के निर्देश के बाद टैक्स दारोगा जय प्रकाश यादव ने त्रुटि सुधारने का काम पूरा हो गया.

निगम ने सर्वे में त्रुटि में सुधार का काम किया है, उसे कंपनी को दिया और पहले की रिपोर्ट को सुधार किये गये सर्वे के आधार पर फिर से एक सप्ताह में रिपोर्ट तैयार करने को कहा है. रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी जायेगी आैर वहां से निर्देश मिलने के बाद होल्डिंग को ऑन लाइन बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी.

Next Article

Exit mobile version