दिसंबर तक सैंडिस में ओपेन स्पेस सिस्टम से शुरू करें काम

स्मार्ट सिटी कंपनी के निदेशक मंडल की 15 वीं बोर्ड की बैठक योजनाओं के टेंडर व अन्य मसले पर 25 दिसंबर को फिर समीक्षा भागलपुर : स्मार्ट सिटी कंपनी के निदेशक मंडल की 15 वीं बैठक में शनिवार को कंपनी के अधिकारियों व पटना से आयी प्रोजेक्ट एंड मैनेजमेंट कंसलटेंट(पीडीएमसी) ने पहले चरण में लिये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2019 3:26 AM

स्मार्ट सिटी कंपनी के निदेशक मंडल की 15 वीं बोर्ड की बैठक

योजनाओं के टेंडर व अन्य मसले पर 25 दिसंबर को फिर समीक्षा
भागलपुर : स्मार्ट सिटी कंपनी के निदेशक मंडल की 15 वीं बैठक में शनिवार को कंपनी के अधिकारियों व पटना से आयी प्रोजेक्ट एंड मैनेजमेंट कंसलटेंट(पीडीएमसी) ने पहले चरण में लिये गये चार योजना के डीपीआर पर चर्चा की. बोर्ड के सदस्यों ने तीन घंटे तक मंथन में कोई एक प्रोजेक्ट जल्द शुरू करने पर बल दिया.
बोर्ड अध्यक्ष आयुक्त वंदना किनी ने कंपनी अधिकारियों व पीडीएमसी से साल के आखिर तक सैंडिस में चयनित ओपेन स्पेस डेवलपमेंट पर काम शुरू करवाने का टास्क दिया. इससे पहले उक्त योजना का डीपीआर 80 करोड़ दे दिया था, जिसे 34 करोड़ करने के लिए दिया गया.
सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट व स्मार्ट रोड के डीपीआर की तकनीकी जांच-परख कराने पर फैसला हुआ. सोलिड वेस्ट व मैनेजमेंट के डीपीआर को आइआइटी दिल्ली तथा आइआइटी पटना के जिम्मे स्मार्ट रोड के डीपीआर की तकनीकी जांच की जिम्मेवारी होगी. इन संस्थानों से तकनीकी जांच-परख होने के बाद संबंधित टेंडर किये जायेंगे. 25 दिसंबर को फिर से सभी कामों की समीक्षा होगी. कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम का साफ्टवेयर टेंडर में है और यह चार दिसंबर को खुलेगा. सीसी सिस्टम के भवन की जगह भी पुलिस लाइन में चुन ली गयी है.
रांची-दुमका रोड की तरह लाइटिंग होगी स्मार्ट सड़क पर : बोर्ड के सदस्यों ने स्मार्ट सड़क के डीपीआर बनाते समय दोनों तरफ की लाइटिंग पर भी सुझाव दिया. कहा कि जिस तरह से रांची-दुमका रोड पर लाइटिंग है, उसी तरह की लाइटिंग होनी चाहिए. बैठक में नगर आयुक्त, मेयर व पटना से आयी पीडीएमसी की टीम भी थी.

Next Article

Exit mobile version