कल घुड़सवार व पंजप्यारे से सजेगी नगर संकीर्तन यात्रा

भागलपुर : गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तहत कार्तिक पूर्णिमा पर पंजाबी, सिख एवं सिंधी समाज की ओर से गुरुद्वारा के गुरु सिंह सभा में इस बार 550वां प्रकाश उत्सव होने के कारण तीन दिनों का कार्यक्रम होगा. 12 नवंबर को गुरु नानक देव महाराज का जन्मोत्सव अर्थात प्रकाशोत्सव मनाया जायेगा. इसे लेकर 13 नवंबर को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2019 7:46 AM

भागलपुर : गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तहत कार्तिक पूर्णिमा पर पंजाबी, सिख एवं सिंधी समाज की ओर से गुरुद्वारा के गुरु सिंह सभा में इस बार 550वां प्रकाश उत्सव होने के कारण तीन दिनों का कार्यक्रम होगा. 12 नवंबर को गुरु नानक देव महाराज का जन्मोत्सव अर्थात प्रकाशोत्सव मनाया जायेगा. इसे लेकर 13 नवंबर को दोपहर में भव्य नगर संकीर्तन यात्रा निकाली जायेगी.

इसमें सबसे आगे पंज-प्यारे, इसके बाद घुड़सवार, विभिन्न प्रकार के गाजे-बाजे भांगड़ा, बैंड पार्टी होगी. इसके अलावा महिलाओं का अलग जत्था संकीर्तन यात्रा में शामिल होगा. यह आकर्षण का केंद्र होगा. 14 नवंबर गुरुवार को गुरुवाणी कीर्तन एवं कथा का आयोजन होगा.
एक सप्ताह से मोहल्ले में निकल रही है प्रभातफेरी: मीडिया प्रभारी सरदार हर्षप्रीत सिंह ने बताया कि मंगलवार को श्री गुरुग्रंथ साहेबजी का अखंड पाठ का शुभारंभ होगा. रात्रि आठ बजे कीर्तन दरबार सजाया जायेगा. अखंड पाठ का शुभारंभ सरदार जसपाल सिंह के नेतृत्व में होगा. एक सप्ताह पहले शहर के विभिन्न मोहल्ले में प्रभात फेरी निकाली जा रही है, ताकि प्रकाशोत्सव का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जा सके.
गुरु नानकदेव जी के संदेशों का होगा अखंड पाठ
मीडिया प्रभारी सरदार हर्षप्रीत सिंह ने बताया कि इस बार देश के विभिन्न हिस्सों के विद्वान प्रकाशोत्सव में हिस्सा लेने के लिए पधार रहे हैं. 14 नवंबर को प्रात: 10 बजे अखंड पाठ का समापन एवं मुख्य समारोह होगा.
साथ ही बताया कि गुरु नानकदेव जी महाराज के संदेश को आत्मसात करते हुए प्रकाशोत्सव मनाया जायेगा. इस बार गुरुवाणी के प्रकांड विद्वान जम्मू वाले भाई रणधीर सिंह, भाई हरविंदर सिंह एवं अन्य गुरु भाई अपने जत्था के साथ पधार रहे हैं. कथा के बाद अटूट लंगर होगा. रात्रि आठ बजे गुरुवाणी का आयोजन होगा.
13 नवंबर को निकलने वाली संकीर्तन यात्रा शहर के पटल बाबू रोड, भगत सिंह चौक, खलीफाबाग चौक, कोतवाली चौक, स्टेशन चौक, वेराइटी चौक, पेपर हाउस होते हुए गुरुद्वारा परिसर पहुंचेगी. प्रकाशोत्सव की तैयारी को लेकर कमेटी सचिव सरदार त्रिलोचन सिंह, अध्यक्ष खेमचंद बचयानी, कोषाध्यक्ष सरदार हरचरण सिंह भंडारी, मीडिया प्रभारी सरदार हर्षप्रीत सिंह, जनसंपर्क अधिकारी श्रीचंद नागपाल, संरक्षक सरदार हरविंदर सिंह भंडारी, चरणजीत सिंह, ताजिंदर सिंह, सागर, शरद, विनोद आदि लगे हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version