उम्मीदवारों ने किया जनसंपर्क
भागलपुर: रविवार को छुट्टी के दिन भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशियों ने शहर के विभिन्न इलाकों में जन संपर्क अभियान चलाया. विधान सभा के उप चुनाव को लेकर जहां भाजपा उम्मीदवार नभय चौधरी ने जय प्रकाश उद्यान में सुबह-सुबह टहलने आने वालों से समर्थन मांगा तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा ने चिकित्सकों से संपर्क […]
भागलपुर: रविवार को छुट्टी के दिन भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशियों ने शहर के विभिन्न इलाकों में जन संपर्क अभियान चलाया. विधान सभा के उप चुनाव को लेकर जहां भाजपा उम्मीदवार नभय चौधरी ने जय प्रकाश उद्यान में सुबह-सुबह टहलने आने वालों से समर्थन मांगा तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा ने चिकित्सकों से संपर्क कर चुनाव में साथ देने की अपील की.
नभय चौधरी ने बताया कि रविवार का दिन होने की वजह से सरकारी नौकरी वालों से अधिक संपर्क किया गया. चूंकि छुट्टी के दिन में आम तौर पर लोग अपने घरों में रहते हैं, इसलिए शहर के विभिन्न कॉलेजों के प्रोफेसर व अन्य वर्ग के लोगों से मुलाकात कर उनसे समर्थन मांगा. सोमवार को नगर कमेटी के साथ शहर के प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक की जायेगी और चुनाव की रणनीति पर चर्चा की जायेगी.
इधर कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा ने बताया कि प्रत्याशी श्री शर्मा ने मिरजान हाट, आदमपुर सहित अन्य इलाकों में लोगों से संपर्क किया है. जानकारी है कि चुनाव प्रचार में बिहार सरकार के कई मंत्रियों के अलावा कांग्रेस के प्रदेश महिला अध्यक्ष सहित अन्य बड़े नेताओं को भागलपुर आने का अनुरोध किया गया है. प्रचार में कौन नेता आयेंगे सूची एक -दो दिनों में तैयार हो जायेगी.