रेलवे स्टेशन: कैंटीन में मिलेगी मिठाइयां

भागलपुर: भागलपुर रेलवे स्टेशन के कैंटीन में यात्री चावल-दाल व अंडा करी के साथ काजू बरफी व गुलाब जामुन का भी आनंद लेंगे. आइआरसीटीसी द्वारा संचालित भागलपुर प्लेटफॉर्म संख्या एक पर चल रहे कैंटीन में यात्रियों के लिए 10 वेराइटी की मिठाई रखी जायेगी. मिठाई रखने का निर्देश डीआरएम राजेश अर्गल ने खान पान सेवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2014 8:32 AM

भागलपुर: भागलपुर रेलवे स्टेशन के कैंटीन में यात्री चावल-दाल व अंडा करी के साथ काजू बरफी व गुलाब जामुन का भी आनंद लेंगे. आइआरसीटीसी द्वारा संचालित भागलपुर प्लेटफॉर्म संख्या एक पर चल रहे कैंटीन में यात्रियों के लिए 10 वेराइटी की मिठाई रखी जायेगी.

मिठाई रखने का निर्देश डीआरएम राजेश अर्गल ने खान पान सेवा के संवेदक को दिया है. सात दिन बाद काउंटर से मिठाई मिलनी शुरू हो जायेगी. मूल्य तालिका मालदा से तैयार की जायेगी. मालदा डिविजन सहित इस डिविजन के किसी भी कैंटीन में मिठाई का व्यंजन रखने की सुविधा नहीं है. कोलकाता के बाद भागलपुर ही एक ऐसा स्टेशन है, जहां इस तरह की सुविधा यात्रियों को मिलेगी.

काजू बरफी के साथ गुलाब-जामुन

कैंटीन में यात्रियों को गुलाब जामुन के साथ-साथ काजू बरफी भी मिलेगा. इसके अलावे एसी काउंटर में सफेद रसगुल्ला, राजभोग, लड्डू, चमचम, रसमलाई भी रखी जायेगी. इस सुविधा से वैसे यात्रियों को भी फायदा मिलेगा जो अहले सुबह स्टेशन आते हैं. अब ट्रेन से उतरने के बाद यात्री कैंटीन जाकर अपने मनमाफिक मिठाइयां खरीद सकते हैं. कैंटीन के मालिक रविंद्र कुमार ने बताया कि डीआरएम के भागलपुर दौरे के समय कैंटीन निरीक्षण के बाद उन्होंने ही मिठाई रखने का निर्देश दिया. उनके निर्देश के बाद कैंटीन को ठीक कराया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version