35 बीएमपी जवान होंगे तैनात जाह्नवी चौक पर बनेगा टीओपी

बुधवार रात ट्रैफिक का जायजा लेने नवगछिया गये एसएसपी काे पहुंचने में लगे डेढ़ घंटे भागलपुर : विगत एक सप्ताह से सबौर, नवगछिया, बाइपास और जगदीशपुर में भीषण जाम की स्थिति बनी हुई है. बुधवार रात से ही जिले को जोड़ने वाली खराब सड़क, खस्ता हाल व्यवस्था, ओवरटेक, खराब वाहन आदि की वजह से हर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2019 3:18 AM

बुधवार रात ट्रैफिक का जायजा लेने नवगछिया गये एसएसपी काे पहुंचने में लगे डेढ़ घंटे

भागलपुर : विगत एक सप्ताह से सबौर, नवगछिया, बाइपास और जगदीशपुर में भीषण जाम की स्थिति बनी हुई है. बुधवार रात से ही जिले को जोड़ने वाली खराब सड़क, खस्ता हाल व्यवस्था, ओवरटेक, खराब वाहन आदि की वजह से हर रोज लग रहे जाम से निजात दिला पाने में भागलपुर पुलिस का हर प्रयास असफल साबित हो रहा है. नवगछिया एसपी के प्रभार में भागलपुर एसएसपी बुधवार रात जब ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लेने नवगछिया की ओर निकले, तो खुद जाम में फंसने की वजह से वह डेढ़ घंटे में नवगछिया पहुंचे.
तब जाकर उन्होंने निर्णय लिया कि नवगछिया स्थित जाह्नवी चौक पर भागलपुर विक्रमशिला सेतु टीओपी के तर्ज पर ही यातायात टीओपी का निर्माण कराया जायेगा. साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था संधारण में असफल हो रहे नवगछिया और भागलपुर जिला बल के अफसर और कर्मियों के बाद अब बीएमपी जवानों को सुचारु यातायात संधारण में लगाया जायेगा. एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि मोकामा पुल पर भारी वाहनों का परिचालन बंद हो जाने की वजह से विक्रमशिला सेतु पर भारी वाहनों की संख्या डेढ़ गुणा बढ़
गयी है.
जिसकी वजह से जाम की स्थिति लगातार बनी हुई है. बुधवार रात नवगछिया जाने के क्रम में उन्होंने पाया कि विक्रमशिला सेतु पर एक ट्रक भागलपुर की तरफ और एक ट्रक नवगछिया की तरफ खराब हो गयी है. जिसकी वजह से उक्त स्थलों पर वन वे व्यवस्था लागू कर वाहनों को निकाला गया. जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. इधर, दूसरी ओर बाइपास से लेकर जगदीशपुर तक जाम में फंसे ट्रकों के चालक बीच सड़क पर ही अपने वाहनों को लेकर खड़े रहे.
जिससे छोटे वाहनों के लिए जगह नहीं बची. वहीं, सबौर की तरफ एनएच क्षतिग्रस्त होने की वजह से सड़कें संकरी हो गयी. जिसकी वजह से आयेदिन जाम की समस्या बनी रहती है. एसएसपी ने बताया कि भागलपुर को जाम की समस्या से निजात मिले इसके लिए नवगछिया और भागलपुर के जनप्रतिनिधियों से संपर्क किया जा रहा है. साथ ही संबंधित विभागों से भी वह संपर्क में है. संसाधनों को भी बढ़ाने के लिये मुख्यालय और सचिवालय को प्रस्ताव भेजे जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version