शहर में दिन-रात बसों की रहेगी नो इंट्री ऑटो ड्राइवरों के लाइसेंस की होगी जांच

भागलपुर : भागलपुर से नवगछिया तक लगातार लग रहे जाम से निजात के लिए एसएसपी आशीष भारती की अगुवाई में शनिवार को तीन घंटे की मैराथन बैठक हुई. इस दौरान यह तय हुआ कि शहर के रास्ते दिन-रात गुजरने वाली लाइन बसों की नोइंट्री रहेगी. साथ ही शहर में चलने वाले ऑटो ड्राइवरों के लाइसेंस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2019 2:40 AM

भागलपुर : भागलपुर से नवगछिया तक लगातार लग रहे जाम से निजात के लिए एसएसपी आशीष भारती की अगुवाई में शनिवार को तीन घंटे की मैराथन बैठक हुई. इस दौरान यह तय हुआ कि शहर के रास्ते दिन-रात गुजरने वाली लाइन बसों की नोइंट्री रहेगी. साथ ही शहर में चलने वाले ऑटो ड्राइवरों के लाइसेंस की सख्ती से जांच होगी. ताकि अनावश्यक बगैर परमिट चल रहे ऑटो से शहर में लगने वाले जाम से निजात मिल सके.

इस दौरान परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ सिटी एसपी और डीएसपी स्तर के अधिकारी भी मौजूद रहे. एसएसपी ने बताया कि अब पूर्णिया से आने वाली बसों को सीधे बाइपास से डायवर्ड कर अलीगंज के रास्ते डिक्सन मोड़ स्थित बस स्टैंड तक भेजा जायेगा. साथ ही शहरी बस अड्डे से नवगछिया के रास्ते अन्य शहरों तक जाने वाली बसों को भी बाइपास के रास्ते ही बाहर जाना होगा.

Next Article

Exit mobile version