नये फुट ओवर ब्रिज पर हुआ गार्डर चढ़ाने का काम शुरू

भागलपुर : भागलपुर रेलवे स्टेशन पर बन रहे नए फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) पर गार्डर चढ़ाने का काम रविवार की सुबह लगभग साढ़े आठ बजे से शुरू हो गया. गार्डर चढ़ाने के लिए साहिबगंज से 140 टन के क्रेन की व्यवस्था की गयी थी. क्रेन के सहारे गार्डर को एफओबी पर रखा गया. पहले फेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2019 8:59 AM

भागलपुर : भागलपुर रेलवे स्टेशन पर बन रहे नए फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) पर गार्डर चढ़ाने का काम रविवार की सुबह लगभग साढ़े आठ बजे से शुरू हो गया. गार्डर चढ़ाने के लिए साहिबगंज से 140 टन के क्रेन की व्यवस्था की गयी थी.

क्रेन के सहारे गार्डर को एफओबी पर रखा गया. पहले फेज में तीन और चार नंबर पर यह काम हुआ. दोपहर डेढ़ बजे तक दोनों प्लेटफॉर्म पर काम पूरा कर लिया गया. गार्डर चढ़ाने के लिए लिए गये ब्लॉक के कारण चार घंटे के अंदर दोनों प्लेटफॉर्म से ट्रेन परिचालन पूरी तरह बंद रहा. दूसरे प्लेटफॉर्म से ट्रेनों का परिचालन कराया गया. मेगा ब्लॉक से रेल यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
अप और डाउन में दो जोड़ी ट्रेनें भागलपुर नहीं आयी. सबौर और नाथनगर से ही लौट गयी. सड़क मार्ग से यात्रियों नाथनगर जाकर ट्रेन संख्या 73429/30 जमालपुर-भागलपुर में सवार हुए. वहीं, 53037/38 भागलपुर-साहिबगंज पैसेंजर सबौर स्टेशन से ही लौट गयी. जबकि 05502 सहरसा-भागलपुर फास्ट पैसेंजर सहरसा से दो घंटे लेट से खुली. 53403 रामपुरहाट-गया पैसेंजर साहिबगंज-भागलपुर डेढ़ घंटे विलंब से प्लेटफॉर्म पर आयी.

Next Article

Exit mobile version