25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुलतानगंज रेल चौकी बनेगा थाना कहलगांव में पुलिस केंद्र : डीआइजी

भागलपुर : सुलतानगंज पुलिस चौकी को रेल थाना और कहलगांव अपराध नियंत्रण केंद्र को पुलिस केंद्र की रूप तब्दील करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. बांका स्टेशन पर भी जल्द ही रेल पुलिस पिकेट खुलेगा. ये बातें रेल डीआइजी उमाशंकर प्रसाद ने कहीं. वे यात्री सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लेने भागलपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. […]

भागलपुर : सुलतानगंज पुलिस चौकी को रेल थाना और कहलगांव अपराध नियंत्रण केंद्र को पुलिस केंद्र की रूप तब्दील करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. बांका स्टेशन पर भी जल्द ही रेल पुलिस पिकेट खुलेगा. ये बातें रेल डीआइजी उमाशंकर प्रसाद ने कहीं. वे यात्री सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लेने भागलपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे थे.

इस दौरान रेल डीआइजी ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा में किसी भी हाल में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. रेल थानों में पुलिस बल की संख्या बढ़ा दी गयी है. महिला पुलिस जवानों की तैनाती की गयी है. स्टेशनों और ट्रेनों की सुरक्षा और सख्त की जायेगी.
उन्होंने रेल थाना के पुलिस कर्मियों के कार्यों की समीक्षा की. निरीक्षण के पहले उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. लंबित कांड संबंधित फाइलों को देखा और लंबित कांडों के जल्द निष्पादन का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने शस्त्रागार और बैरक के बारे में भी जानकारी ली.
अच्छा काम करने वाले कर्मी होंगे पुरस्कृत: उन्होंने कहा कि अच्छे कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा, साथ ही कार्य में कोताही बरतने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. नया थाना बनने का प्रस्ताव है, नया थाना बनेगा. नये थाना आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. उन्होंने निर्देश दिया कि प्लेटफॉर्म पर गश्ती और तेज करें. उनके निरीक्षण को लेकर अन्य दिनों की अपेक्षा पुलिस अधिकारी से लेकर पुलिस बल के जवान काफी चौकस और मुस्तैद दिखे.
डीआइजी बोले, यात्रियों की सुरक्षा में लापरवाही किसी हाल में बर्दाश्त नहीं, रेलवे स्टेशन पर गश्ती बढ़ायें
बांका स्टेशन पर भी जल्द शुरू होगी रेल पुलिस पिकेट बनाने की प्रक्रिया, स्टेशन पर बढ़ेगी सुरक्षा व्यवस्था
अमरनाथ एक्सप्रेस 21 व 28 को रहेगी रद्द
भागलपुर : जम्मूतवी को जाने वाली अमरनाथ एक्सप्रेस 21 व 28 नवंबर को रद्द रहेगी. जम्मूतवी से भागलपुर आने वाली ट्रेन 19 और 26 नवंबर को नहीं चलेगी. रेलवे ने ट्रेन के रद्द रखने से संबंधित नोटिफिकेशन रेलवे ने जारी कर दिया है.
किऊल के पास मालगाड़ी बेपटरी तीन घंटे परिचालन रहा अस्त-व्यस्त किऊल के पास एक मालगाड़ी बेपटरी हो गयी. इस कारण तीन घंटे ट्रेन का परिचालन अस्त-व्यस्त रहा, इसका असर भागलपुर आने वाली ट्रेनों पर भी पड़ा.
इंटरसिटी सहित आधा दर्जन ट्रेनें विलंब से भागलपुर पहुंची. सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस तीन घंटे, अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस 10 घंटे, आनंद विहार टर्मिनल-मालदा एक्सप्रेस नौ घंटे, अपर इंडिया एक्सप्रेस पांच घंटे, भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी दो घंटे सहित ब्रह्मपुत्र मेल का चार घंटे विलंब से परिचालन हुआ. यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें