हाइटेक शौचालय बना चालू करना भूला निगम

भागलपुर : सरकार जहां पूरे देश को खुले में शाैच से मुक्ति का अभियान चला रहा है, वहीं दूसरी ओर सरकार के मनसूबों पर नगर निगम पानी फेर रहा है. निगम क्षेत्र के सभी वार्ड को शौच मुक्त करने की बात कही जा रही है. लेकिन निगम के द्वारा शहर में बनाये गये और खरीद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2019 2:38 AM

भागलपुर : सरकार जहां पूरे देश को खुले में शाैच से मुक्ति का अभियान चला रहा है, वहीं दूसरी ओर सरकार के मनसूबों पर नगर निगम पानी फेर रहा है. निगम क्षेत्र के सभी वार्ड को शौच मुक्त करने की बात कही जा रही है. लेकिन निगम के द्वारा शहर में बनाये गये और खरीद किये गये फाइबर व प्लास्टिक के शौचालय में ताला लटका हुआ है.

लेकिन निगम की लापरवाही से लगभग छह साल पहले ही लाखों की लागत से बने शौचालय को अभी तक चालू नहीं किया गया. हालत यह है कि कई शौचालय बंद-बंद रहने की वजह से खराब हो रहे. मायागंज रोड और जिला स्कूल रोड में हाइटेक शौचालय पर ताला लटका हुआ है. प्रभात खबर ने पड़ताल की, तो शहर के दो हाइटेक शौचालय बिना तैयार हुए ही बंद पड़े हैं.

मायागंज रोड स्थित हाइटेक शौचालय : इस शौचालय को निगम ने 2013-14 में बनवाया. लेकिन बन जाने के बाद भी इसे आम लोगों के लिए नहीं चालू किया गया. निगम इस पर घोर लापरवाही बरत रहा है. लगभग पांच सीट के बनने वाले इस शौचालय के निर्माण में लगभग पांच लाख रुपये खर्च किये गये. इसमें टाइल्स और लोहे और लकड़ी का गेट लगाया गया है. इसे पीपीपी मोड़ पर भी चालू करना था, लेकिन इभी तक यह चालू नहीं किया गया. इसे चालू करने के लिए कई सामान्य बोर्ड और सशक्त स्थायी समिति में चर्चा की गयी, लेकिन इस पर कोई काम नहीं हुआ.
जिला स्कूल रोड में बने हाइटेक शौचालय पर जड़ा है ताला : 2016 में निगम द्वारा एक और दूसरा पांच सीट वाला हाइटेक शौचालय बनाया गया. लेकिन बिजली कनेक्शन नहीं होने की वजह से अभी तक यह चालू नहीं किया गया है. जबकि इसे जल्द से जल्द चालू करवाने की कई बार चर्चा हो चुकी है. इस शौचालय के निर्माण पर लगभग साढ़े आठ लाख रुपये की लागत आयी.
चाैराहों पर लगे शौचालय भी पड़े हैं बंद : चौक-चौराहों पर निगम द्वारा लोगों के लिए एक सीट वाले शौचालय लगाये गये. दो साल पहले इस शौचालय का लगाया गया. जब लगाया गया तो उसे देख-रेख के लिए केयर टेकर भी लगाया गया. पानी टंकी भी लगाया गया है. लेकिन कुछ माह बाद शौचालय की स्थिति खराब हो गयी. स्थिति यह हो गयी कि इन शौचालय पर ताला लगा दिया गया है. तिलकामांझी चौक पर बने शौचालय पर ताला लगा हुआ है, शौचालय से सटी दुकान लग गयी है. लेकिन इधर देखने वाला कोई नहीं है.
बॉक्स के लिए
26 नवंबर को बैठक, कई समस्या पर अपनी बात रखेंगे पार्षद : 26 नवंबर को निगम सामान्य बोर्ड की बैठक होगी. हर माह होने वाली यह बैठक इस बार दो माह बाद हो रही है. इस बार की बैठक में पार्षद वार्ड की समस्या संबंधी कई मुद्दे को बैठक में रखेंगे. कई पार्षद तो वार्ड में हो रही योजना में देरी, बोरिंग के काम में देरी सहित कई मुद्दे को रखेंगे. सामान्य बोर्ड की बैठक में सभी 51 पार्षद जिसमें मेयर और डिप्टी मेयर होंगे. बैठक में किस समस्या को उठाना है इसकी तैयारी कई पार्षदों ने अभी से शुरू कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version