सोया रह गया निगम, फिर लौटा डेंगू
भागलपुर : नगर निगम में कर्मचारी से लेकर पदाधिकारियों के लिए रामराज है. केवल यहां घोषणा पर घोषणा होती है. इसके उलट कार्रवाई के नाम पर हवा-हवाई है. निगम केवल फॉगिंग व ब्लिचिंग पाउडर छिड़काव का दावा करता रहा दूसरी तरफ शहर में एक बार फिर डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. केवल […]
भागलपुर : नगर निगम में कर्मचारी से लेकर पदाधिकारियों के लिए रामराज है. केवल यहां घोषणा पर घोषणा होती है. इसके उलट कार्रवाई के नाम पर हवा-हवाई है. निगम केवल फॉगिंग व ब्लिचिंग पाउडर छिड़काव का दावा करता रहा दूसरी तरफ शहर में एक बार फिर डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ गयी है.
केवल कागज पर होती है चर्चा, धरातल पर नहीं दिखता काम: नगर निगम के स्वास्थ्य शाखा प्रभारी मो रेहान ने बताया कि निगम द्वारा सात छोटी फॉगिंग मशीन और एक बड़ी मशीन द्वारा प्रतिदिन फॉगिंग कराया जा रहा है. इसके लिए निगम ने चार जोन में पूरे शहर को बांट दिया है. एक-एक मशीन सभी जोन में दिया गया है. सभी वार्ड में मच्छर के लार्वा को मारने के लिए अलग-अलग मशीन दी गयी है.
सात दिनों से नहीं दिखा फॉगिंग कार्य: निगम में सफाई से संबंधित ग्रुप बनाये गये हैं. इसमें खासकर फॉगिंग कार्यों को प्रदर्शित किया जाता है, लेकिन सात दिनों से कोई कार्य नहीं दिखा.
ठेकेदार व अफसर विवाद में फंसा सम्राट अशोक भवन निर्माण: नगर निगम कार्यालय परिसर में एक करोड़ की लागत से सम्राट अशोक भवन का निर्माण कराया जा रहा था. अगस्त माह से अब तक काम ठप है. दरअसल इस निर्माण कार्य का मामला ठेकेदार व उप नगर आयुक्त के विवाद में फंस गया.