नहीं पता शाहकुंड में कितने पंचायत अध्यक्ष बोले, इन्हें टर्मिनेट कर दें

भागलपुर : जिला परिषद सभागार में शुक्रवार को जिला परिषद के सामान्य बोर्ड की बैठक हुई. दिन भर चली बैठक में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रहा. मनरेगा के तहत हो रहे कामों पर सभी पार्षदों की नाराजगी थी. पार्षदों ने मनरेगा को लूटरेगा तक की संज्ञा दे दी. अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2019 2:49 AM

भागलपुर : जिला परिषद सभागार में शुक्रवार को जिला परिषद के सामान्य बोर्ड की बैठक हुई. दिन भर चली बैठक में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रहा. मनरेगा के तहत हो रहे कामों पर सभी पार्षदों की नाराजगी थी.

पार्षदों ने मनरेगा को लूटरेगा तक की संज्ञा दे दी. अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह ने मनरेगा के अधिकारी से पूछा कि शाहकुंड में कितने पंचायत और वार्ड हैं. इस पर अधिकारी ने कहा कि पता नहीं है सर. अध्यक्ष ने डीडीसी से तुरंत कहा कि ऐसे पदाधिकारी का क्या काम है, इन्हें टर्मिनेट कर दीजिए. ये सुपर चेक कैसे करते होंगे, सहज अनुमान लगाया जा सकता है.

अध्यक्ष ने मनरेगा अधिकारियों पर कई गंभीर आरोप लगाये. बैठक में मनरेगा, शिक्षा, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य, पीएचइडी, विद्युतीकरण, कृषि, उच्च पथ, जल संसाधन, अनुदान राशि का खर्च, जमीन पर आंतरिक संसाधन बढ़ोतरी, जिप की दुकानों के किराया, अवैध निर्माण, एग्रीमेंट आदि पर विचार किया गया. बैठक में नाथनगर विधायक लक्ष्मी कांत मंडल भी पहुंचे. उनका स्वागत माला पहना कर पार्षदों ने किया.

Next Article

Exit mobile version