शाहकुंड की भुलनी पंचायत को दुरुस्त करने का निर्देश

भागलपुर : मुख्यमंत्री की संभावित भागलपुर यात्रा को देखते हुए जिलाधिकारी ने प्रखंड के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. शाहकुंड के भुलनी पंचायत में पंचायत सरकार भवन को दुरुस्त कराने, आरटीपीएस काउंटर व पंचायत सरकार भवन में नियमानुसार कार्य कराने, इसे पूरी तरह से फंगसलेस कराने का निर्देश दिया. वहां के पंचायतों में मनरेगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2019 2:09 AM

भागलपुर : मुख्यमंत्री की संभावित भागलपुर यात्रा को देखते हुए जिलाधिकारी ने प्रखंड के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. शाहकुंड के भुलनी पंचायत में पंचायत सरकार भवन को दुरुस्त कराने, आरटीपीएस काउंटर व पंचायत सरकार भवन में नियमानुसार कार्य कराने, इसे पूरी तरह से फंगसलेस कराने का निर्देश दिया.

वहां के पंचायतों में मनरेगा के तहत पौधरोपण, हर घर नल का जल, गली नाली योजना व अन्य सरकारी योजना को कार्यान्वित कराने का निर्देश दिया. साथ ही जिला पंचायत राज पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर व एलइओ को वहां जाकर सुचारु रूप से पंचायत सरकार भवन को देखने का निर्देश दिया.

सभी वरीय प्रभारी पदाधिकारी अपने प्रखंडों में जाकर तालाब स्थायी-अस्थायी अतिक्रमण मुक्त कराने की गहन समीक्षा करेंगे. अन्य योजनाएं पंचायत स्तर पर ठीक से कार्यान्वित हो, इसके लिए पहल करेंगे. सभी पंचायतों में पौधरोपण के लिए पौधे का सही आकलन करायेंगे और नर्सरी के लिए स्थल चयनित करेंगे. सभी पंचायतों में सरकारी नल के पास सोख्ता निर्माण, पंचायत सरकार भवन, प्रखंड भवन में मनरेगा से करायेंगे. कहलगांव में भोलसर, सुलतानगंज में नया गांव व गोपालपुर में तीनटंगादियारा में योजनाओं के कार्यान्वयन का निर्देश दिया.

पीएचइडी के कार्यपालक अभियंताओं को योजनाओं को शीघ्र पूरा कराने कहा. डीएफओ को पौधे की नर्सरी में प्रयाप्त संख्या में पौधा तैयार करने का निर्देश दिया. कछुआ पुनर्वास केंद्र की भी जानकारी जिलाधिकारी ने ली. बैठक में सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी समेत उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, डीआरडीए निदेशक समेत विभिन्न विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version