समानांतर सेतु के लिए जमीन अधिग्रहण की अधिघोषणा का निर्णय
भागलपुर : विक्रमशिला सेतु के समानांतर फोर लेन पुल व पहुंच पथ निर्माण के लिए अब भू-अर्जन की कार्रवाई शुरू होगी. भागलपुर की भू-अर्जन शाखा ने शुक्रवार को भू-अर्जन के लिए अधिघोषणा करने का निर्णय लिया. अधिघोषणा का प्रकाशन एक सप्ताह के भीतर होगा और फिर जमीन की दर के निर्धारण किया जायेगा. साथ ही […]
भागलपुर : विक्रमशिला सेतु के समानांतर फोर लेन पुल व पहुंच पथ निर्माण के लिए अब भू-अर्जन की कार्रवाई शुरू होगी. भागलपुर की भू-अर्जन शाखा ने शुक्रवार को भू-अर्जन के लिए अधिघोषणा करने का निर्णय लिया. अधिघोषणा का प्रकाशन एक सप्ताह के भीतर होगा और फिर जमीन की दर के निर्धारण किया जायेगा. साथ ही पुल निर्माण निगम, भागलपुर निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर देगा.
अधिघोषणा में यह कहा जायेगा कि सरकार विक्रमशिला सेतु के समानांतर फोर लेन पुल व पहुंच पथ निर्माण के उद्देश्य से भू-अर्जन करेगी. समानांतर सेतु व इसका पहुंच पथ बनाने के लिए चार मौजे की जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा. खरीक अंचल के महादेवपुर मौजा में 40 एकड़ 36 डिसमिल जमीन का अधिग्रहण होगा. इसमें 24 डिसमिल जमीन बिहार सरकार की है और शेष रैयती. इस्माइलपुर अंचल के परबत्ता मौजा में 59.5 डिसमिल जमीन का अधिग्रहण होगा.
यह जमीन रैयती है. मकूजान मौजा में पड़ने वाली जमीन गंगा नदी में है और यह बिहार सरकार की है. नगर निगम के सर्वे वार्ड नंबर एक में 1.44 एकड़ जमीन पुल के लिए अधिग्रहण किया जायेगा, वह रेलवे की है. भू-अर्जन पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि अधिघोषणा के प्रकाशन के बाद जमीन की दर का निर्धारण होगा. इसके बाद पंचाट जारी किया जायेगा कि किसको कितनी राशि का भुगतान किया जाना है.