ससुराल आये युवक ने फंदे से लटक दी जान
शाहकुंड : थाना क्षेत्र के डोहराडीह गांव अपनी ससुराल आये खड़aगपुर थाना क्षेत्र के मुजफ्फरगंज गांव के रामदेव चौधरी ने गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. इसकी सूचना मिलने पर शाहकुंड पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की मां सकरी देवी ने थाना में यूडी केस दर्ज […]
शाहकुंड : थाना क्षेत्र के डोहराडीह गांव अपनी ससुराल आये खड़aगपुर थाना क्षेत्र के मुजफ्फरगंज गांव के रामदेव चौधरी ने गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. इसकी सूचना मिलने पर शाहकुंड पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतक की मां सकरी देवी ने थाना में यूडी केस दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार रामदेव चौधरी अपने साले संतोष चौधरी की शादी में ससुराल आया था. पारिवारिक विवाद में उसने गुस्से में आकर फंदा लगा लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. इस घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चा हो रही है.