profilePicture

जगदीशपुर-भागलपुर मार्ग पर भारी वाहनों के लिए वनवे

भागलपुर : भागलपुर से जगदीशपुर व जगदीशपुर से भागलपुर आने के दौरान बड़े वाहनों के कारण लगातार लग रहे जाम को पुलिस प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. नयी व्यवस्था के तहत जगदीशपुर से भागलपुर आने वाले भारी वाहन अब वनवे चलेंगे. वहीं भागलपुर से जगदीशपुर के रास्ते कोई भारी वाहन नहीं चलेंगे.प्रभात खबर डिजिटल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2019 3:47 AM

भागलपुर : भागलपुर से जगदीशपुर व जगदीशपुर से भागलपुर आने के दौरान बड़े वाहनों के कारण लगातार लग रहे जाम को पुलिस प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. नयी व्यवस्था के तहत जगदीशपुर से भागलपुर आने वाले भारी वाहन अब वनवे चलेंगे. वहीं भागलपुर से जगदीशपुर के रास्ते कोई भारी वाहन नहीं चलेंगे.

जगदीशपुर से भागलपुर तक सड़क व पुलिया की कम चौड़ाई और वाहनों के अत्यधिक दबाव के कारण कुछ दिनों से जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थी. एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि विगत कुछ दिनों से जाम की समस्या सामने आ रही थी. अगले आदेश तक नयी व्यवस्था जारी रहेगी. जगदीशपुर से भागलपुर मार्ग पर भारी वाहनों का परिचालन वनवे किया गया है.
विक्रमशिला सेतु से जगदीशपुर जाने वाले ट्रक व भारी वाहन लोदीपुर, गोराडीह, कोतवाली चौक, सन्हौला मोड़ होते हुए जगदीशपुर में प्रवेश करेेंगे. नयी व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि जाम को लेकर संबंधित थाना को दिशा-निर्देश दिये गये हैं. एक सप्ताह से भागलपुर से जगदीशपुर व जगदीशपुर से भागलपुर आने के दौरान भारी वाहनों से लगातार जाम लग रहा था. इसे लेकर लोगों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.
इधर, विक्रमशिला पुल समेत जिले की सभी मुख्यमार्ग पर लग रहे भीषण जाम के मुख्य कारणों की जांच कर रही परिवहन विभाग का मानना है कि भागलपुर व जगदीशपुर के बीच जब तक फोरलेन सड़क नहीं बनेगी, जाम से निजात मिलना मुश्किल है. जिला परिवहन पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि जगदीशपुर के पास टुट्टा पुल और मखना पुल की चौड़ाई काफी कम व सिंगल लेन पुल के कारण ट्रकों को रोक कर बारी-बारी से क्रॉस कराया जाता है. दोनों पुल की चौड़ाई बढ़ाना बहुत जरूरी है. डीटीओ ने बताया कि कहलगांव तक एनएच 80 पर कई छोटी पुलिया है, जिससे जाम लगता है. एनएच की चौड़ाई 7 मीटर से बढ़ाकर 10 मीटर करना जरूरी है.

Next Article

Exit mobile version