भागलपुर :एनएच 80 पर महाजाम, 80 किमी तक लगी वाहनों की लंबी कतार
एक किलोमीटर का सफर तय करने में लग रहे घंटों भागलपुर : एनएच-80 पर महाजाम लगा है, यहां 80 किलोमीटर तक वाहनों की कतार लगी है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इसके कारण भागलपुर शहर पहुंचना मुश्किल हो गया है. मोकामा के राजेंद्र पुल पर परिचालन बंद होने के कारण इस रूट […]
एक किलोमीटर का सफर तय करने में लग रहे घंटों
भागलपुर : एनएच-80 पर महाजाम लगा है, यहां 80 किलोमीटर तक वाहनों की कतार लगी है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इसके कारण भागलपुर शहर पहुंचना मुश्किल हो गया है. मोकामा के राजेंद्र पुल पर परिचालन बंद होने के कारण इस रूट पर मालवाहक वाहनों को दबाव बढ़ गया है.
सामान्य दिनों में 2500 ट्रक यहां से गुजरते हैं, लेकिन रूट डायवर्ट होने के कारण इसकी संख्या 4500 हो गयी है. इसके कारण महाजाम लग रहा है. वहीं विक्रमशिला सेतु और कुरसेला पुल पर भी बुरा असर पड़ रहा है. मुंगेर होकर लखीसराय या पटना जाना भी संभव नहीं है. घोरघट पुल पर पिछले आठ साल से बड़े वाहनों का प्रवेश बंद है. इतना ही नहीं, करसेला नवगछिया से कुरसेला पुल तक जाम से पूर्णिया जाना मुश्किल है. दो घंटे के बदले सात से आठ घंटे का समय पूर्णिया जाने में लग रहा है.
क्यों लग रहा है जाम
मोकामा और बेगूसराय को जोड़नेवाले गंगा पर बने राजेंद्र पुल पर पिछले छह दिसंबर को हाइट गेज बैरियर को दो फुट नीचे कर दिया गया है. इससे अब सात फुट ऊंचे वाहन ही आवाजाही कर रहे हैं. 15 दिन पहले नौ फुट ऊंचा बैरियर लगा दिया गया था. मोकामा पुल पर बैरियर के कारण बेगूसराय के वाहन नवगछिया जीरोमाइल होकर व मोकामा के वाहन भागलपुर जीरोमाइल होकर गंगा नदी आर पार कर रहे हैं. इस कारण करीब 45 सौ से अधिक ट्रकों का रेला भागलपुर की ओर मुड़ गया है.