बेटियों के नाम से जाना जायेगा इंदिरा आवास
भागलपुर : जिले में सरकारी राशि से बननेवाले इंदिरा आवास व प्रधानमंत्री आवास पर संबंधित परिवार की बेटियों का नाम अंकित किया जायेगा. बेटियों पर गर्व करने और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए चल रही सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत यह निर्णय लिया गया है. जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने इसे […]
भागलपुर : जिले में सरकारी राशि से बननेवाले इंदिरा आवास व प्रधानमंत्री आवास पर संबंधित परिवार की बेटियों का नाम अंकित किया जायेगा. बेटियों पर गर्व करने और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए चल रही सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत यह निर्णय लिया गया है. जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने इसे लेकर निर्देश जारी किया है. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत जिले में कई निर्णय के अनुपालन के निर्देश जारी किये गये हैं.
सभी प्रखंड कार्यालय, पंचायत भवनों, कब्रिस्तान आदि की दीवारों पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना से संबंधित स्लोगन और लोगो का लेखन किया जायेगा. सरकारी वाहनों, ऑटो रिक्शा, बस आदि वाहनों पर इस योजना का लोगो चिपकाया जायेगा. चौक-चौराहों पर बैनर फ्लैक्स लगाया जायेगा.
जिले के सभी अल्ट्रासाउंड क्लिनिक की मैपिंग करने और पीसीपीएनडीटी अधिनियम 1994 का सख्ती से अनुपालन करने का निर्देश जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को दिया है. आंगनबाड़ी केंद्रों पर उक्त योजना का लोगो लगा बैग बच्चों के बीच वितरित किया जायेगा. ग्रामीण महादलित टोलों की मैट्रिक में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण बालिका को प्रोत्साहन के रूप में प्रशासन द्वारा पांच हजार रुपये दिया जायेगा.