राज्य सरकार ने कहा, पीजी डॉक्टरों की हमें भी चिंता, जल्द ही वेतन की समस्या का होगा निदान

भागलपुर : जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में 90 पीजी डॉक्टरों की हड़ताल दूसरे दिन बुधवार को जारी रही. छह माह के बकाया वेतन की मांग पर पीजी डॉक्टरों की हड़ताल की पूरी जानकारी बुधवार को स्वास्थ्य विभाग पटना मुख्यालय में दी गयी. मुख्यालय गये मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ हेमंत कुमार सिन्हा ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2019 3:55 AM

भागलपुर : जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में 90 पीजी डॉक्टरों की हड़ताल दूसरे दिन बुधवार को जारी रही. छह माह के बकाया वेतन की मांग पर पीजी डॉक्टरों की हड़ताल की पूरी जानकारी बुधवार को स्वास्थ्य विभाग पटना मुख्यालय में दी गयी. मुख्यालय गये मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ हेमंत कुमार सिन्हा ने बताया कि पटना मुख्यालय का कहना है कि हमें भी पीजी डॉक्टरों की चिंता है. जल्द ही इस समस्या का समाधान होगा.

प्राचार्य ने बताया कि आश्वासन तो दिया गया, लेकिन पीजी डॉक्टरों को वेतन कब मिलेगा, इसकी तिथि नहीं बतायी गयी. जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ विश्वज्योति व डॉ परमानंद ने बताया कि पीजी डॉक्टरों को नियमित रूप से वेतन देने में स्वास्थ्य विभाग हमेशा लेटलतीफ रहा है. बिना वेतन के दिन-रात मेहनत कर मरीजों का इलाज करने वाले पीजी डॉक्टरों में नाराजगी है.
मरीजों की रिपोर्ट नहीं बन रही, इलाज में लेटलतीफी : हड़ताल कर रहे पीजी डॉक्टरों ने बताया कि हमारे ऊपर मरीजों के इलाज का पूरा बोझ है. अस्पताल में इलाज कराने के लिए आये मरीजों की पूरी रिपोर्ट हम तैयार कर अपने एचओडी व सीनियर को प्रस्तुत करते हैं. मरीजों की रिपोर्ट बनने की रफ्तार काफी धीमी हो गयी है.
इस कारण मरीजों का इलाज भी तेजी से नहीं हो रहा है. मेडिसीन व सर्जरी के अधिकतर मरीजों का इलाज पीजी डॉक्टर करते हैं. हमारे ऊपर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बाहर इलाज करने पर पाबंदी है. ऐसे में बिना वेतन के हम अपने परिवार का पालन कैसे करेंगे. पढ़ाई के लिए कई जरूरी उपकरण व किताबों की खरीदारी करनी पड़ती है.

Next Article

Exit mobile version