दीवार काट कर ड्राय इंटक वेल से गाद निकालने में जुटा निगम
भागलपुर : शहरियों को पानी की किल्लत से राहत के लिए निगम का जलकल शाखा अभी से तैयारी में जुटा है. निगम के जलकल शाखा वाटर वर्क्स के दोनों इटकवेल वेट और ड्राय इंटक वेल से गाद निकालने का काम शुरू कर दिया है. ड्राय इंटक वेल के भीतर से गाद निकालने के लिए उसके […]
भागलपुर : शहरियों को पानी की किल्लत से राहत के लिए निगम का जलकल शाखा अभी से तैयारी में जुटा है. निगम के जलकल शाखा वाटर वर्क्स के दोनों इटकवेल वेट और ड्राय इंटक वेल से गाद निकालने का काम शुरू कर दिया है. ड्राय इंटक वेल के भीतर से गाद निकालने के लिए उसके भीतर से तोड़ा जा रहा है.