चहारदीवारी निर्माण को उपलब्ध कराएं मंदिर व कब्रिस्तान की सूची
भागलपुर : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कब्रिस्तान व मंदिर की चहारदीवारी निर्माण के लिए प्राथमिकता निर्धारण करने को लेकर बैठक आयोजित की गयी. जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि एक बार फिर एसएचओ के साथ बैठक कर महत्वपूर्ण और संवेदनशील कब्रिस्तान की घेराबंदी की प्राथमिकता निर्धारित कर सूची […]
भागलपुर : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कब्रिस्तान व मंदिर की चहारदीवारी निर्माण के लिए प्राथमिकता निर्धारण करने को लेकर बैठक आयोजित की गयी. जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि एक बार फिर एसएचओ के साथ बैठक कर महत्वपूर्ण और संवेदनशील कब्रिस्तान की घेराबंदी की प्राथमिकता निर्धारित कर सूची उपलब्ध कराएं. इसी तरह जिले में 116 मंदिर है, जो मंदिर न्यास परिषद से चिह्नित हैं. उसकी प्राथमिकता के आधार पर घेराबंदी कराने के लिए सूची उपलब्ध कराएं.