भागलपुर : दो माह से प्याज पर महंगाई की मार झेल रहे उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ी हुई है. दाल की कीमत चढ़ने से थाली में दाल की कमी आ गयी. अब सरसों तेल की कीमत चढ़ने लगे हैं. ठंड में चिकेन, मटन व अंडा की मांग बढ़ जाती है, लेकिन प्याज की कीमत से ठंड में भी खासकर चिकेन व मटन का सेवन लोग कम कर रहे हैं. वेज में दाल को पौष्टिक माना जाता है. दाल की कीमत में भी बढ़ोतरी होने से जेब ढीली करनी पड़ रही है. सरसों तेल के भाव चढ़ने से भोजन का स्वाद से तौबा करना पड़ेगा.
थोक सरसों तेल कारोबारी पीयूष कुमार ने बताया कि 15 दिन पहले जिस सरसों तेल की कीमत 15 लीटर प्रति 1550 रुपये थे, वही अब 1600 रुपये प्रति 15 लीटर हो गयी है. खुदरा किराना कारोबारी विक्रम कानोडिया ने बताया कि पहले जो सरसों तेल 95 से 100 रुपये लीटर मिल रहे थे, वही अब 100 से 105 रुपये लीटर बेचना पड़ रहा है.