जैन मंदिर नाला का पांचवीं बार टेंडर लेकिन शुरू नहीं हुआ निर्माण कार्य

लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने नगर आयुक्त को एक माह के अंदर निर्माण की शुरू करने का दिया निर्देश भागलपुर : चार वर्षों से अब तक नाथनगर-कबीरपुर स्थित जैन मंदिर के सामने जलजमाव की समस्या से निजात नहीं मिली है. एक बार फिर अब लाेक शिकायत निवारण पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने नगर अायुक्त काे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2019 3:58 AM

लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने नगर आयुक्त को एक माह के अंदर निर्माण की शुरू करने का दिया निर्देश

भागलपुर : चार वर्षों से अब तक नाथनगर-कबीरपुर स्थित जैन मंदिर के सामने जलजमाव की समस्या से निजात नहीं मिली है. एक बार फिर अब लाेक शिकायत निवारण पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने नगर अायुक्त काे एक महीने के अंदर नाला निर्माण करने का निर्देश दिया है.
2.37 करोड़ से होना है नाला का निर्माण : 2016 में ही नगर विकास विभाग की ओर से 2.37 करोड़ की राशि का आवंटन कर दिया गया है. इसके बाद पांच बार टेंडर हुआ, लेकिन निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया. शहर के सामाजिक कार्यकर्ताओं से लेकर प्रबुद्धजनों ने अलग-अलग मंचों पर मंत्री व प्रशासनिक पदाधिकारियों से कई बार इसकी मांग उठा चुके हैं.
शिक्षाविद राजीवकांत मिश्रा ने कहा कि शहर में आने वाले कोई ऐसा मंत्री नहीं है, जिनके पास जैन मंदिर नाला की समस्या समाधान की मांग नहीं की गयी हो. वहीं जैन सिद्धक्षेत्र के मंत्री सुनील जैन मुख्यमंत्री, प्रधान सचिव, नगर विकास मंत्री तक को पत्र लिखकर मांग उठा चुके हैं. लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के निर्देश पर भी सुनील जैन ने कहा कि कहीं यह भी आश्वासन साबित नहीं हो.
देश-विदेश के श्रद्धालु आते हैं चंपापुर दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र : सालोंभर देश-विदेश के जैन श्रद्धालु चंपापुर दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र आते हैं. खास मौके चातुर्मास में हजारों श्रद्धालु आते हैं. फिर भी इस पर सरकार से लेकर प्रशासन का ध्यान कम है. योजना शाखा प्रभारी आदित्य जायसवाल ने बताया कि अब तक आदेश की कॉपी नहीं आयी है. फिर भी शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू होगा.

Next Article

Exit mobile version