पछुआ हवा ने बढ़ायी कनकनी
सबौर : पछुआ हवा चलने से मंगलवार को अचानक ठंड में वृद्धि हो गयी. आकाश में बादल भी छाये रहे. अगले चार दिनों तक मौसम इसी तरह रहने का अनुमान बताया जा रहा है. बिहार कृषि विश्वविद्यालय के ग्रामीण मौसम सेवा केंद्र द्वारा जारी 18 से 22 दिसंबर के लिए मौसम पूर्वानुमान में बताया गया […]
सबौर : पछुआ हवा चलने से मंगलवार को अचानक ठंड में वृद्धि हो गयी. आकाश में बादल भी छाये रहे. अगले चार दिनों तक मौसम इसी तरह रहने का अनुमान बताया जा रहा है. बिहार कृषि विश्वविद्यालय के ग्रामीण मौसम सेवा केंद्र द्वारा जारी 18 से 22 दिसंबर के लिए मौसम पूर्वानुमान में बताया गया कि 21 एवं 22 दिसंबर को आकाश में बादल छाये रहेंगे. इस दौरान दक्षिणी पश्चिमी हवा 10 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती है.
न्यूनतम तापमान 10 डिग्री एवं अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. ठंड में बढ़ेगी और कोहरा भी रह सकता है. कनकनी भरी ठंड से बच कर रहने की जरूरत है. मवेशियों को भी ठंड से बचाएं. मंगलवार को अधिकतम तापमान 20 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा में नमी की मात्रा 86 प्रतिशत रही. हवा की गति 3.2 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पश्चिमी रही.