14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोसी-सीमांचल व पूर्व बिहार में बंद का मिला-जुला असर, मुंगेर में बंद समर्थकों का उपद्रव, तीन घायल

भागलपुर : सीएए व एनआरसी के विरोध में राजद के बिहार बंद का कोसी-सीमांचल व पूर्व बिहार में मिला-जुला असर रहा. कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. घूम-घूम कर बाजार बंद कराया. इस दौरान एनएच जाम करने व ट्रेनों का आवागमन बाधित करने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर में बंद […]

भागलपुर : सीएए व एनआरसी के विरोध में राजद के बिहार बंद का कोसी-सीमांचल व पूर्व बिहार में मिला-जुला असर रहा. कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. घूम-घूम कर बाजार बंद कराया. इस दौरान एनएच जाम करने व ट्रेनों का आवागमन बाधित करने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर में बंद समर्थकों ने ट्रेन पर पत्थर फेंक, तो टिकट काउंटर में घुस कर तोड़फोड़ किया. वहीं मुंगेर में कुछ उपद्रवियों ने पथराव कर दिया. इस पथराव में तीन लोग घायल हो गये.

सहरसा में कड़ाके की ठंड के बावजूद नागरिकता कानून के विरोध में राजद समर्थकों की भीड़ जुटी व घूम-घूम कर बाजार बंद कराते रहे. कई जगह सड़कों पर टायर जला कर आवागमन भी अवरुद्ध किया गया. इधर सिमरी बख्तियारपुर में बंद समर्थकों ने स्टेशन परिसर में जमकर उत्पात मचाया. आने-जाने वाली सभी ट्रेनों को घंटों रोके रखा. इंजन सहित एसी बोगियों पर पत्थर बरसाये. टिकट काउंटर में घुसकर तोड़फोड़ किया. बिजली का खंभा उखाड़ ट्रैक पर फेंक दिया. बस व ट्रेन को प्रभावित करने से लोगों को काफी परेशानी हुई.

सुपौल में महागठबंधन कार्यकर्ता ने जिले में बाजार बंद कराया और जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने जिले से गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग व स्टेट हाइवे को कई स्थानों पर जाम किया. जिला मुख्यालय में महागठबंधन कार्यकर्ता लोहियानगर चौक पर टायर जला कर प्रदर्शन किया व सुपौल-सहरसा मुख्य पथ को जाम किया.

मधेपुरा में अहले सुबह ही जिले से निकलने वाली सभी मार्गों को बंद कर दिया गया. साथ ही पूर्णिया-सहरसा पैसेंजर ट्रेन व सहरसा बनमनखी बरहरा ट्रेन को भी लगभग आधे घंटे रोका गया. सड़क पर टायर जलाकर आंदोलनकारियों ने बवाल काटा.
अररिया में बंद कराने के लिए पहले तो एनएच पर पहुंचे. फारबिसगंज में कटिहाह-जोगबनी डाउन पसेंजर ट्रन को भी 20 मिनट तक रोका. लेकिन, पुलिस पदाधिकारियों की समझाने के बाद बंद समर्थक पुन: एसएच पर उतर आये. अररिया, फारबिसगंज, जोगबनी, नरपतगंज, कुर्साकांटा, सिकटी, पलासी, जोकीहाट, रानीगंज व भरगामा में भी राजद कार्यकर्ता और बंद के समर्थन में अन्य पार्टियों के समर्थक सड़क से लेकर बाजार तक पहुंच गये.

कटिहार
में एनएच 31 के कुरसेला, डूमर व गेड़ाबाड़ी में एनएच 31 व 81 को राजद कार्यकर्ताओं ने सुबह से जाम कर आवागमन पूरी तरह से ठप कर दिया था. शहीद चौक पर राजद के नेतृत्व में विभन्न संगठनों के लोगों सुबह नौ बजे से ही सड़क पर टायर जला कर व बेरेकेटिंग कर बीच सड़क पर राजद कार्यकर्ता बैठ गये थे. इसके अलावा पानी टंकी चौक, डीएस कॉलेज रोड, हवाई अड्डा के आगे सेमापुर जाने वाली सड़क, कटिहार-पूर्णिया पथ के लेलहा चौक पर कार्यकर्ताओं ने सड़क पर आगजनी कर आवागमन को रोक दिया था.

किशनगंज में शनिवार को नागरिकता संशोधन कानून व राष्‍ट्रीय नागरिकता रजिस्‍टर के खिलाफ राष्‍ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के बिहार बंद के दौरान एनएच 31 पर वाहनों का परिचालन 9:30 से 2:30 बजे तक बाधित रहा. बस स्टैंड के समीप गांधी चौक पहुंचकर एनएच 31 को जाम कर दिया और सड़क पर मंच सजाकर राजद के नेताओं ने लोगों को संबोधित करने लगे.सड़क जाम के कारण एनएच 31 के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.

मुंगेर
में शनिवार को मुंगेर में बंद समर्थकों ने खूब उपद्रव मचाया. एक ओर जहां राज्य पथ परिवहन निगम के स्टैंड में लगे बसों के शीशे तोड़ दिये गये, शहर के तो पूरबसराय क्षेत्र में जमकर पथराव किया गया. बंद समर्थकों ने कई दुकानों व घरों को अपना निशाना बनाया और पथराव कर घरों के शीशे तोड़ डाले. बंद के दौरान स्थानीय विधायक विजय कुमार विजय के नेतृत्व में बंद समर्थकों ने जमालपुर-खगड़िया डीएमयू ट्रेन को मुंगेर रेलवे स्टेशन में लगभग एक घंटे तक रोके रखा. इसके कारण इस रेलखंड में ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया.

इधर, बंद समर्थकों ने शहर में जुलूस निकाला और जब जुलूस लौटते समय शहर के मुर्गियाचक से पूरब की ओर बढ़ा तो उपद्रवी तत्वों ने विभिन्न घरों व वाहनों को अपना निशाना बनाया. इसके कारण सड़क पर भगदड़ मच गयी और लोग जान बचा कर भागने लगे. इस पथराव में तीन युवक घायल हो गये. इसका इलाज मुंगेर सदर अस्पताल में चल रहा है. इधर बाद में मुंगेर के जिलाधिकारी राजेश मीणा, पुलिस उपमहानिरीक्षक मनु महाराज, पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला ने पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया.

लखीसराय में महागठबंधन के कार्यकर्ता सुबह से ही शहर के मुख्य मार्ग पर शहीद द्वार पहुंच मुख्य सड़क को जाम कर दिया. बंद समर्थकों ने जुलूस निकाल बाजार को बंद कराया. एनएच 80 पर भी दो जगहों पर जाम लगाया गया, लेकिन जल्द ही उसे हटा दिया गया.

खगड़िया में एनएच 31 पर बलुवाही के समीप वाहनों की परिचालन बाधित कर दिया. इसके कारण एनएच 31 पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इससे पहले शनिवार की सुबह राजद के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय जंक्शन पर ट्रेन को रोका. हालांकि कुछ देर में ही राजद कार्यकर्ता ने स्टेशन को मुक्त कर दिया. कुल मिलाकर बंद शांतिपूर्ण संपन्न हो गया.

बांका में बंद समर्थकों ने विभिन्न मुख्य सड़कों व चौक- चौराहों पर टायर जला कर सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की. साथ ही बांका-राजेंद्रनगर इंटरसिटी ट्रेन को भी करीब आधे घंटे तक बांका जंक्शन पर ही रोक दिया. पुलिस ने जिलेभर से करीब तीन दर्जन बंद समर्थकों को एहतियात के तौर पर हिरासत में लिया.

भागलपुर में कार्यकर्ताओं ने जम कर तोड़फोड़ की. राजद के जिलाध्यक्ष डॉ तिरूपति नाथ यादव व महानगर अध्यक्ष मो मेराज अख्तर चांद के नेतृत्व में स्टेशन चौक व लोहिया पुल के समीप आधा दर्जन से अधिक वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इसका वीडियो फुटेज मिलते ही पुलिस हरकत में आ गयी और उक्त दोनों नेताओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पहले जिलाध्यक्ष की गाड़ी को जब्त किया और गाड़ी छुड़ाने गये जिलाध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष को एसएसपी के सामने कोतवाली थाने में गिरफ्तार कर लिया गया. कोतवाली चौक स्थित मंदरोजा रोड पर बंद समर्थकों व मोदी समर्थकों के बीच भिड़ंत हो गयी. पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें