टीएनबी कॉलेज में काॅमर्स और मारवाड़ी काॅलेज में भूगाेल की शुरू होगी पढ़ाई

एफिलिएशन व शिक्षकाें की नियुक्ति के प्रस्ताव को सरकार के पास भेजा जायेगा भागलपुर : टीएमबीयू में सोमवार को प्रभारी कुलपति प्रो एके राय की अध्यक्षता में एकेडमिक काउंसिल की बैठक हुई. बैठक में तय हुआ कि टीएनबी काॅलेज में काॅमर्स अाैर मारवाड़ी काॅलेज में भूगाेल की पढ़ाई शुरू होगी. दाेनाें काॅलेजाें में दो विषयाें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2019 1:23 AM

एफिलिएशन व शिक्षकाें की नियुक्ति के प्रस्ताव को सरकार के पास भेजा जायेगा

भागलपुर : टीएमबीयू में सोमवार को प्रभारी कुलपति प्रो एके राय की अध्यक्षता में एकेडमिक काउंसिल की बैठक हुई. बैठक में तय हुआ कि टीएनबी काॅलेज में काॅमर्स अाैर मारवाड़ी काॅलेज में भूगाेल की पढ़ाई शुरू होगी. दाेनाें काॅलेजाें में दो विषयाें की पढ़ाई के लिए संसाधन की उपलब्धता को लेकर मामला सिंडिकेट और सीनेट में रखा जायेगा. दोनों विषय के एफिलिएशन व शिक्षकाें की नियुक्ति के प्रस्ताव को सरकार के पास भेजा जायेगा.

बैठक में कुलपति एके राय ने 2020 से स्नातक में भी सीबीसीएस कोर्स लागू होने की बात कही. तय किया गया कि मारवाड़ी कॉलेज में बन रहे महिला कॉलेज के लिए शिक्षक, कर्मचारी व संभावित छात्राओं के संसाधन के प्रस्ताव को राज्य सरकार व राजभवन भेजा जाएगा. कॉलेजों में गांधी विचार विभाग खोलने पर सहमति बनी. जानकारी विवि पीआरओ प्रो शंभु दत्त झा ने दी.

बैठक में प्रति कुलपति प्रो रामयतन प्रसाद, डीएसडब्ल्यू प्रो योगेंद्र, पीजी अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो यूके मिश्रा, पीजी जूलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ एके ठाकुर, कॉलेज इंस्पेक्टर कला-वाणिज्य प्रो सरोज राय, कॉलेज इंस्पेक्टर विज्ञान प्रो रंजना, एसएम कॉलेज प्राचार्या प्रो अर्चना ठाकुर, मारवाड़ी कॉलेज प्राचार्य प्रो जीडी पोद्दार, कुलसचिव कर्नल अरुण कुमार सिंह व सभी विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version