कला केंद्र में बनेगा प्रेक्षागृह, हो गया है प्रस्ताव तैयार : रामनारायण मंडल

इधर, आलय के रंगकर्मी संस्कृतिकर्मियों ने की बैठक भागलपुर : आलय सांस्कृतिक संस्था की ओर से लाजपत पार्क में कला केंद्र के मुद्दे बैठक हुई. बैठक में कला केंद्र में थाना खोलने को लेकर आपत्ति जतायी गयी. सांस्कृतिक समूहों के बीच चल रहे आपसी विवाद पर चर्चा की और अपील की गयी कि कलाकार राजनीतिकरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2019 3:24 AM

इधर, आलय के रंगकर्मी संस्कृतिकर्मियों ने की बैठक

भागलपुर : आलय सांस्कृतिक संस्था की ओर से लाजपत पार्क में कला केंद्र के मुद्दे बैठक हुई. बैठक में कला केंद्र में थाना खोलने को लेकर आपत्ति जतायी गयी. सांस्कृतिक समूहों के बीच चल रहे आपसी विवाद पर चर्चा की और अपील की गयी कि कलाकार राजनीतिकरण से बचें. सोशल मीडिया पर संस्कृतिकर्मी अभद्र भाषा का प्रयोग न करें. सदस्यों ने कहा कि कला केंद्र शहर का धरोहर है और रंग गतिविधियों का केंद्र रहा है. किसी भी प्रकार से गलत इस्तेमाल स्वीकार्य नहीं है.
आशीष ने कहा कि इस विवाद की नींव में प्राचार्य आवास है, जो कमेटी का मामला है. हम रंगकर्मी हैं. हमें मंच पर थाने का अतिक्रमण मंजूर नहीं है. राहुल झा ने कहा कि कला केंद्र के मामले को जिलाधिकारी को संज्ञान में लेना चाहिए और रंगकर्मियों की भावना को समझते हुए अविलंब वहां से थाना हटाना चाहिए.
अमित आनंद ने कहा की कला केंद्र की कमेटी वर्षों से अपने स्तर से काम कर रही है, लेकिन कला केंद्र में थाना खोलना सही नहीं है. अतुल कुमार ने कहा कि राजनीतिक पार्टियों को कला केंद्र से दूर रखना चाहिए. दिवाकर ने कहा कि कला केंद्र की लड़ाई में सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का प्रयोग संस्कृतकर्मी क्यों कर रहे हैं.
चैतन्य प्रकाश ने कहा कि कला केंद्र के मुद्दे पर भागलपुर के रंगकर्मी और संस्कृतकर्मी विभक्त होते दिख रहे हैं, जो आने वाले रंगकर्म की पीढ़ी के लिए घातक होगा. हम रंगकर्मियों को डीएम से मिलकर अविलंब थाना हटाने की मांग करनी चाहिये. बैठक में अपूर्व गौरव, आलोक, विक्रम राज, वकार नवाज़, सूरज राजेश झा, सौरभ, रंजन, रंजीत अमन, आनंद और सुमित नाहर मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन विक्रम ने किया.

Next Article

Exit mobile version