टोल प्लाजा पर फायरिंग, 1.30 लाख रुपये लूटे
नवगछिया : थाना क्षेत्र के महदतपुर के पास एनएच-31 स्थित टाेल प्लाजा के छह नंबर बूथ पर शुक्रवार की मध्य रात करीब 12 बजे अपराधियों ने गोलीबारी कर 1.30 लाख रुपये लूट लिये. घटना के बाद टोल प्लाजा संचालित करने वाली ठेका इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के डायरेक्टर सोनू धड़कन ने नवगछिया एसपी व थानाध्यक्ष को सूचना […]
नवगछिया : थाना क्षेत्र के महदतपुर के पास एनएच-31 स्थित टाेल प्लाजा के छह नंबर बूथ पर शुक्रवार की मध्य रात करीब 12 बजे अपराधियों ने गोलीबारी कर 1.30 लाख रुपये लूट लिये. घटना के बाद टोल प्लाजा संचालित करने वाली ठेका इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के डायरेक्टर सोनू धड़कन ने नवगछिया एसपी व थानाध्यक्ष को सूचना दी.
रात करीब एक बजे पुलिस पहुंची और टोल प्लाजा के कर्मियों से घटना के संदर्भ में पूछताछ की. कंपनी की ओर से नवगछिया थाना में आवेदन दिया गया है. कंपनी के डायरेक्टर ने बताया कि शुक्रवार की देर रात टोल प्लाजा पर तीन हथियारबंद अपराधी आ धमके.
यहां के बूथ नंबर छह के पास जाकर वे हवाई फायरिंग करने लगे. वहां मौजूद कंपनी के कर्मी जान बचाकर भाग गये. अन्य बूथों पर तैनात कर्मी भी डर से भाग गये. इस दौरान अपराधियों ने बूथ नंबर छह पर बक्से में रखे एक लाख 30 हजार रुपये लूट लिये. इसके बाद अपराधी उत्तर दिशा की ओर भाग निकले. अपराधी अपने चेहरे ढंके हुए थे.
नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. टोल प्लाजा से सीसीटीवी कैमरे का फुटेज लिया गया है, जिसमें एक बक्से को लेकर भागते हुए अपराधी को देखा गया है. पुलिस अपराधियों की पहचान में जुट गयी है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
निधि रानी, एसपी