राष्ट्रीय स्कूली बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए बिहार की टीम में नवगछिया के आठ खिलाड़ी

नवगछिया : आंध्रप्रदेश के नारायणपुरम में 13 से 16 जनवरी तक आयोजित होने वाली 65वीं राष्ट्रीय विद्यालय बालक/बालिका बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए बिहार की टीम में भागलपुर जिले से नावगछिया बॉल बैडमिंटन संघ के आठ खिलाड़ियों का चयन हुआ है. कला, संस्कृति व युवा विभाग, बिहार सरकार के वार्षिक खेल कार्यक्रम के तहत राज्यस्तरीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2019 9:26 AM

नवगछिया : आंध्रप्रदेश के नारायणपुरम में 13 से 16 जनवरी तक आयोजित होने वाली 65वीं राष्ट्रीय विद्यालय बालक/बालिका बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए बिहार की टीम में भागलपुर जिले से नावगछिया बॉल बैडमिंटन संघ के आठ खिलाड़ियों का चयन हुआ है.

कला, संस्कृति व युवा विभाग, बिहार सरकार के वार्षिक खेल कार्यक्रम के तहत राज्यस्तरीय विद्यालय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन गत माह अररिया में चयन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था, जिसमें इन खिलाड़ियों का चयन किया गया था.
यह जानकारी भागलपुर जिला के खेल पदाधिकारी प्रमोद कुमार यादव के हवाले से राज्य प्रवक्ता सह नवगछिया बॉल बैडमिंटन संघ के जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने दी.
विभिन्न आयु वर्ग में नवगछिया से आठ खिलाड़ियों का चयन हुआ है. अंडर 14 वर्ग में दिनकर कुमार, अजीत कुमार व पुष्कर कुमार, अंडर 17 में सूरज कुमार व आशीष कुमार, अंडर 19 में अंकित कुमार शर्मा, मुकुल कुमार व अविनाश कुमार शामिल हैं.
ज्ञानदेव ने बताया कि राज्य टीम का प्रशिक्षण 28 दिसंबर से 10 जनवरी तक पाटलिपुत्रा खेल परिसर कंकड़ बाग पटना में होगा. नावगछिया बॉल बैडमिंटन संघ के मुख्य संरक्षक ई कुमार शैलेन्द्र, अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ घंटू सिंह, कोषाध्यक्ष रितेश दुवे, उपाध्यक्ष मो शमीम, संजय राय आदि ने टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मद की है.

Next Article

Exit mobile version